22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

652 परीक्षार्थी होंगे शामिल

तैयारी पूरी. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा कल कटिहार : कंपार्टमेंटल इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन शनिवार को शहर के उच्च विद्यालय कटिहार में होगा. एक ही दिन सभी विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा में कुल 652 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला पदाधिकारी ललन जी व […]

तैयारी पूरी. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा कल

कटिहार : कंपार्टमेंटल इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन शनिवार को शहर के उच्च विद्यालय कटिहार में होगा. एक ही दिन सभी विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा में कुल 652 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला पदाधिकारी ललन जी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन के द्वारा संयुक्त आदेश भी जारी किया गया है. संयुक्त आदेश के तहत परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिये परीक्षा केंद्र के मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया गया है.
परीक्षा के सफल संचालन के लिये जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह को जिला परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा जारी मार्गदर्शिका के आलोक में परीक्षा संचालन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इन विषयों की होगी परीक्षा : शनिवार यानी 12 नवंबर को उच्च विद्यालय कटिहार में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में कंपार्टमेंटल इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जायेगी. प्रथम पाली यानी 9.45 बजे पूर्वाह्न से 1.00 बजे अपराह्न तक ली जायेगी. इस पाली में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, इंटरप्रन्योरशिप, अर्थशास्त्र, लेखा, बिजनेस स्टडी, भाषा(विज्ञान व वाणिज्य) व एनआरबी एवं एमबी(विज्ञान व वाणिज्य) की परीक्षा ली जायेगी.
जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 बजे अपराह्न से 5.00 बजे अपराह्न तक ली जायेगी. दूसरी पाली में इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, दर्शन शास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, योगा एवं शारीरिक शिक्षा, समाजशास्त्र, संगीत, गृह विज्ञान, भाषा, एनआरबी एवं एमबी(कला) की परीक्षा ली जायेगी. इसी पाली में वोकेशनल कोर्स के तहत अंगरेजी, फाउंडेशन कोर्स, आरबी हिंदी, वोकेशनल ट्रेड एक, दो व तीन तथा रिलेटेड विषय की परीक्षा ली जायेगी.
कहते है डीइओ : जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने बताया कि शनिवार को होने वाले कंपार्टमेंटल इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा उच्च विद्यालय कटिहार में आयोजित की गयी है.
परीक्षा संचालन की होगी वीडियोग्रॉफी
डीएम ने डीइओ को दिया निर्देश
शहर के मात्र एक केंद्र पर शनिवार को होने वाली कंपार्टमेंटल इंटर परीक्षा की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. संयुक्त आदेश के अनुसार डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस तरह की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. संयुक्त आदेश में परीक्षा नियंत्रक के रूप में डीइओ के दायित्व का निर्धारण करते हुए कहा गया है कि वीक्षकों की सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मार्गदर्शिका के आलोक में किया जाय. गैर शिक्षक व अन्य किसी कर्मचारी को वीक्षण कार्य में नहीं लगाया जायेगा. साथ ही वीक्षण कार्य में उत्तम रिकार्ड रखने वाले मान्यता प्राप्त राजकीयकृत विद्यालयों के स्थानीय शिक्षक को कोई भी वीक्षक के रूप में नियुक्त करें.
बार कोडिंग के लिए अधिकारी तैनात
बार कोडिंग के आधार पर इस बार इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिका की जांच करायी जायेगी. जानकारी के मुताबिक डीएम व एसपी के द्वारा शनिवार को होने वाली परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका में बार कोडिंग के लिये गैर शैक्षणिक अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रतिनियुक्त अधिकारी परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका में बार कोडिंग करेंगे.
इस बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी सह परीक्षा नियंत्रक श्रीराम सिंह के द्वारा मार्गदर्शिका के आलोक में वीक्षकों की तैनाती की है. 20 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक तैनात रहेंगे. इसके लिये कुल 33 वीक्षक की तैनाती की गयी है, जबकि आठ वीक्षकों को सुरक्षित रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें