आजमनगर, कटिहारः छतीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कांबिंग ऑपरेशन में शहीद नेहाल आलम का शव सोमवार मध्य रात्रि को उनके गांव पहुंचा. शव को देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े. इस दौरान शव के पास सीआरपीएफ के डीसी एसके आलम, एसी एमआइ मांझी, जेसी दूर्गापुर, एसआइ एसके रहमान व 26 वीं बटालियन की टीम खड़ी दिखी.
मंगलवार को सुबह जिलाधिकारी प्रकाश कुमार, पुलिस अधीक्षक असगर इमाम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरि मोहन शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल, विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष जाकिर हुसैन सहित लोगों की उमड़ी भीड़ के बीच राजकीय सम्मान के साथ फ्लैग मार्च करते हुए तीन चक्र गोलियां चला कर आजमनगर के इस लाल को सलामी दी गयी. शहीद की अंतिम विदाई के दौरान सभी की आंखें नम दिखी. हजारों लोगों के बीच शहीद का जनाजा निकाला गया व निजी कब्रिस्तान में शहीद नेहाल को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.