मनसाही/फलका : कटिहार जिले के मनसाही व फलका थाना क्षेत्र में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मनसाही थाना क्षेत्र के साहजा वार्ड नंबर चार में बुधवार की रात ढेड़ वर्षीय बच्चे शिवम कुमार की मौत घर के पीछे स्थित पोखर में डूबने से हो गयी. जबकि गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे फलका थाना क्षेत्र के निसुन्दरा पुल टोला निवासी मोतिबुर्रहमान की तीन वर्षीया पुत्री जैनब की मौत खेलने के दौरान घर के पास बरंडी नदी में डूबने से हो गयी.
Advertisement
डूबने से दो बच्चों की मौत
मनसाही/फलका : कटिहार जिले के मनसाही व फलका थाना क्षेत्र में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मनसाही थाना क्षेत्र के साहजा वार्ड नंबर चार में बुधवार की रात ढेड़ वर्षीय बच्चे शिवम कुमार की मौत घर के पीछे स्थित पोखर में डूबने से हो गयी. जबकि गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे […]
किसी ने बच्चे को पोखर में फेंका
मनसाही थाना क्षेत्र के साहजा वार्ड नंबर चार में बुधवार की रात शिवम घर में खाट पर सोया हुआ था और अन्य लोग बरामदे पर सोये थे. इस दौरान बच्चा घर के पीछे चला गया और घर के पीछे स्थित पोखर में डूब गया. इधर मां सहित अन्य परिजन की नींद जब रात करीब दो बजे खुली तो पाया कि बच्चा गायब है. काफी खोजबीन के बाद भी बच्चा नहीं मिला.
परिजनों ने आशंका जतायी कि कहीं बच्चे की चोरी नहीं कर ली गयी हो. इस बात की जानकारी मनसाही थाना को भी दी गयी. लेकिन दूसरे दिन गुरुवार को घर के पीछे वाले हिस्से में खोजबीन करने पर बच्चे के शव को पोखर से निकाला गया. मनसाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. बच्चे की मां रीना देवी का आरोप है कि किसी दूसरे व्यक्ति ने उनके बच्चे को रात्रि मे खाट से उठा कर बगल के पोखर में डूबा दिया है.
खेलने के दौरान नदी में डूबी : फलका थाना क्षेत्र के निसुन्दरा पुल टोला में बरंडी नदी तट पर बसा निसुन्दरा पुल टोला निवासी रहमान की तीन वर्षीया पुत्री जैनब घर के आंगन में खेलते-खेलते घर के पीछे बरंडी नदी में जा गिरी और डूबने से मौके पर ही बच्ची की मौत हो गयी. बाद में परिजनों ने बच्ची का शव निकाला. बच्ची की मां ताजकेरा और पिता सहित नाना-नानी व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
मनसाही के सहाजा वार्ड में डेढ़ वर्षीय शिवम पोखर में डूबा
फलका के निसुन्दरा पुल टोला में बरंडी नदी में डूबी तीन वर्षीया जैनब
मनसाही में रोती-बिलखती शिवम की मां (ऊपर) व फलका में शोकाकुल जैनब की मां.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement