कटिहार : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा का वातावरण शुरू हो चुका है. आज यानी शुक्रवार को नहाय खाय(कद्दू भात) के साथ ही चार दिवसीय इस महापर्व का अनुष्ठान आरंभ हो जायेगा. गुरुवार को छठ पर्व को लेकर श्रद्धालु व छठ व्रतियों ने जिले के प्रमुख नदियों में डुबकी लगायी. साथ ही छठ व्रत को लेकर पूजन सामग्री की खरीदारी भी की.
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे बड़े सभी घाटों की साफ-सफाई को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. दूसरी तरफ शांतिपूर्ण छठ पर्व संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद दिख रही है. लोक आस्था के इस पर्व पर पूजन सामग्री को लेकर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाजार सज गया है. माना जाता है कि हिंदु समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार होने की वजह से तैयारी भी उसी तरह की जा रही है.
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाने का चलन रहा है. इस पर्व को सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुये इन दिनों गांवो और शहरों के गली मोहल्ले में छठ गीतों की धूम मची हुई है.
मोबाइल, टीवी, आडियो के जरिये हर जगह तरह-तरह के छठ गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ छठ पर्व के नजदीक आ जाने से लोग छोटे-बड़े छठ घाटों की साफ-सफाई व सजावट के कार्य को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. साथ ही ढाक बजाने की भी तैयारी विभिन्न छठ घाटों पर की गयी है.
नहाय-खाय को लेकर बीस से पचास रुपये तक कद्दू की हुई बिक्री
शुक्रवार को कद्दू भात के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो जायेगा. नहाय खाय में कद्दू का एक अलग ही महत्व है. यही वजह है कि गुरुवार को कद्दू की बिक्री देर रात तक हुई. बाजार में बीस रुपये से लेकर पचास रुपये तक कद्दू की बिक्री हुई है. कद्दू भात के साथ शुरू होने वाले इस महापर्व के दूसरे दिन खरना की तैयारी भी शुरू की दी गयी है.
गुरुवार को छठव्रती व श्रद्धालुओं ने गेंहूं सहित अन्य सामग्रियों की साफ-सफाई कर खरना का तैयारी प्रारंभ कर दिया है. रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. जबकि सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिवसीय इस महापर्व का समापन हो जायेगा.
खरीदारी को लेकर उमड़ने लगी भीड़
छठ पर्व को लेकर विभिन्न बाजारों में पूजन सामग्री से सज चुका है. शहरी क्षेत्र के न्यू मार्केट रोड़, शिव मंदिर चौक, बड़ा बाजार, मिरचाईबाड़ी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में छठ पूजन सामग्री से पट चुका है. शहरी क्षेत्र के न्यू मार्केट रोड में हरदयाल सिनेमा के पास से पुराना बाटा चौक तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि करीब एक किलोमीटर तक इस पथ पर छठ पूजन सामग्री की बिक्री करने की विशेष व्यवस्था रहती है. श्रद्धालुओं व छठ व्रतियों की सुविधा के लिये प्रशासन ने पथ के दोनों तरफ बेरिकेटिंग कर आवाजाही पर रोक लगा दी है. बाजार में सूप, नारियल, डाला, टाभा नींबू, फल, पूजन सामग्री से पटा हुआ है. गुरूवार को खरीददारी को लेकर बाजारों में भीड़ जुटने लगी है.