खुदाई स्थल दिखाते लोग व बरामद मूर्तियां (इनसेट में).
Advertisement
खुदाई के दौरान मिली तीन प्राचीन दुर्लभ मूर्तियां
खुदाई स्थल दिखाते लोग व बरामद मूर्तियां (इनसेट में). आबादपुर (कटिहार) : आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित फुटबॉल मैदान बेलवा में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत फुटबॉल स्टेडियम की नींव खुदाई के दौरान मजदूरों को शनिवार की देर शाम देवी-देवताओं की तीन अति प्राचीन दूर्लभ मूर्तियां भूगर्भ से मिली हैं. मजदूरों ने स्थानीय ग्रामीणों को इसकी […]
आबादपुर (कटिहार) : आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित फुटबॉल मैदान बेलवा में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत फुटबॉल स्टेडियम की नींव खुदाई के दौरान मजदूरों को शनिवार की देर शाम देवी-देवताओं की तीन अति प्राचीन दूर्लभ मूर्तियां भूगर्भ से मिली हैं. मजदूरों ने स्थानीय ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही उक्त प्राचीन दूलर्भ मूर्तियों के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ स्थल पर जुट गयी. लोगों ने इसे आस्था से जोड़ कर देखते हुए भगवान को नमन करना आरंभ कर दिया. निर्माणाधीन स्टेडियम के पास ही अति प्रसिद्ध नील सस्वती मंदिर अवस्थित है. जहां दूर-दराज से सालों भर श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं.
पहुंचे जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी : तीनों मूर्तियों के बारे में स्थानीय पंडित राजीव चक्रवर्ती का कहना है कि ये मूर्तियां वास्तव में शिव पार्वती तथा महाकाली व पांच बहन परमेश्वरी उर्फ शीतला माई की है. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार उक्त ग्राम प्राचीन काल में बेलौली नगर के नाम से प्रसिद्ध रहा है तथा इस संबंध में बुजुर्गों का कहना है कि महाकवि कालीदास की सिद्धी पीठ उक्त मंदिर के निकट ही थी. पूर्व में भी यहां खुदाई के दौरान लोगों को पुजनीय अवशेष प्राप्त होते रहे हैं.
खुदाई के दौरान…
इस संदर्भ में जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक काॅमरेड महबूब आलम व पूर्व मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी तथा भाजपा नेता तापस कुमार सिन्हा उक्त स्थल पर पहुंचे व उन्होंने उपस्थित जनसमूह से विचार विमर्श किया. वहीं सूचना मिलते ही एसडीओ फिरोज अख्तर, एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद व थानाध्यक्ष चितरंजन यादव भी मौके पर पहुंचे तथा वहां का जायजा लिया. इस संबंध में ग्रामीणों की मांग है कि राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से ले तथा उक्त स्थल की पुरातत्व विभाग से खुदाई हो. इसे ऐतिहासिक स्थल घोषित किया जाये.
आबादुपर के
बेलवा फुटबॉल मैदान में स्टेडियम की नींव की खुदाई के दौरान मिली मूर्तियां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement