36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख छठ व्रतियों ने किया गंगा में स्नान

त्योहार. महापर्व छठ की तैयारी में जुटे श्रद्धालु, घाटों की साफ-सफाई शुरू, बाजार में बढ़ी चहल-पहल एसडीओ अरुण कुमार सिंह और एएसपी विशाल शर्मा ने मनिहारी गंगा तट का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि महिला श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी वस्त्र परिवर्तन गृह बनाया गया है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. कटिहार/मनिहारी : गंगा […]

त्योहार. महापर्व छठ की तैयारी में जुटे श्रद्धालु, घाटों की साफ-सफाई शुरू, बाजार में बढ़ी चहल-पहल

एसडीओ अरुण कुमार सिंह और एएसपी विशाल शर्मा ने मनिहारी गंगा तट का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि महिला श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी वस्त्र परिवर्तन गृह बनाया गया है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.
कटिहार/मनिहारी : गंगा तट पर सोमवार को एक लाख से अधिक छठ व्रती श्रद्धालुओं ने स्नान किया. अनुमंडल प्रशासन श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान करने में जुटी रही. जिला से अतिरिक्त पुलिस बल और महिला बल देरी से सोमवार को पहुंची. स्थानीय पुलिस बलों ने ही इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित किया.
एसडीओ अरुण कुमार सिंह और एएसपी विशाल शर्मा ने मनिहारी गंगा तट का निरीक्षण किया. एएसपी विशाल शर्मा ने बताया कि जिला से अतिरिक्त पुलिस बल और महिला बल मनिहारी पहुंच चुकी है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती गंगा तट सहित अन्य स्थलों पर कर दी गयी है. मनिहारी गंगा तट पर श्रद्धालु कटिहार जिले के अलावा पूर्णिया, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, सहित नेपाल से श्रद्धालु दीपावली के दूसरे दिन से छठ पूजा के नहाय खाय कद्दू भात के दिन तक पहुंचते हैं. महिला श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंच रही है. महिला श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी वस्त्र परिवर्तन गृह बनाया गया है.
श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी
नगर पंचायत की ओर से बैरिकेटिंग गंगा तट पर करायी गयी है. मनिहारी गंगा तट पर दो नाव पर चार गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. अनुमंडल कार्यालय और नप कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. नप की ओर से गंगा तट पर प्रशासनिक शिविर बनाया गया है. गंगा तट पर नप की ओर से बैरिकेटिंग करायी जायेगी. गंगा तट पर ध्वनि विस्तार यंत्र के साथ श्रद्धालुओं को कम पानी में स्नान करने की सलाह दी जा रही है. छठ पूजा को लेकर 31 अक्तूबर से सात नवंबर तक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति गयी है. छठ पूजा में गंगा तट आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों का परिचालन बंद रखने का भी निर्णय लिया गया. मनिहारी वाहन से श्रद्धालु नवाबगंज होते हुए बलदियाबाडी से रेलवे कॉलोनी पहुंचेगा. अांबेडकर चौक से होते हुए वाहन वापस जायेगी. मनिहारी के पीर मजार घाट और हटिया घाट पर स्नान में पाबंदी है. गंगा तट पर बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार, थानाध्यक्ष एस बैजनाथन, नगर उपमुख्य पार्षद अशोक कुमार यादव, अधिवक्ता प्रदुम्ण ओझा, जिला बीस सूत्री सदस्य प्रमोद झा, बंटी श्रीवास्तव,नगर लोजपा अध्यक्ष गुलाब चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें