कदवा के सोनैली बाजार की घटना
Advertisement
धमाके के साथ फटे चार सिलिंडर, 40 दुकानें राख, बच्ची सहित दो मरे
कदवा के सोनैली बाजार की घटना आधा दर्जन लोग झुलसे करोड़ों के नुकसान का अनुमान कदवा (कटिहार) : कदवा के सोनैली बाजार में बुधवार की शाम करीब छह बजे एक होटल में गैस सिलिंडर फटने के बाद लगी भीषण आग की चपेट में आकर पांच वर्षीया बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि […]
आधा दर्जन
लोग झुलसे
करोड़ों के नुकसान का अनुमान
कदवा (कटिहार) : कदवा के सोनैली बाजार में बुधवार की शाम करीब छह बजे एक होटल में गैस सिलिंडर फटने के बाद लगी भीषण आग की चपेट में आकर पांच वर्षीया बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गये. घायलों में दो की स्थित नाजुक बनी थी, जिन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अन्य लोगों का इलाज कदवा अस्पताल में हो रहा है. आग से 40 दुकानें भी जलकर राख हो गयीं. इससे करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
अगलगी की घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे. घटना की जानकारी दिये जाने के बावजूद समय पर दमकल के नहीं पहुंच पाने की वजह से अग्निकांड में इतना बड़ा नुकसान होने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस व प्रशासन भी जानकारी दिये जाने के बाद समय पर नहीं पहुंचे.
इससे लोगों में व्यापक आक्रोश देखा गया.
धमाके से पूरा इलाका थर्राया : सोनैली बाजार स्थित सोनैली रेलवे परिसर में स्थित राज होटल में बुधवार की शाम करीब छह बजे अचानक गैस सिलिंडर का जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद लगातार तीन गैस सिलिंडर विस्फोट कर गये. इससे पूरा इलाका दहल गया.
धमाके के साथ…
देखते ही देखते सोनैली रेलवे स्टेशन परिसर के 40 से भी अधिक दुकानें पल भर में जलकर राख हो गयीं. किसी भी व्यवसायी का कुछ भी नहीं बचाया जा सका. इस भीषण अग्निकांड में राज होटल के मालिक महादेव चक्रवर्ती की पांच वर्षीया पुत्री राजलक्ष्मी व होटल में खाना बनाने वाली अशोक नगर निवासी रामपुनीत साहनी की 35 वर्षीया पत्नी लीला देवी की मौत हो गयी. वहीं होटल में कार्यरत चार लोग 45 वर्षीय कैलाश पासवान, 35 वर्षीय विनोद साह, 55 वर्षीय महेश पासवान,
25 वर्षीय निरंजन शर्मा व होटल मालिक की मां 60 वर्षीया आरती चक्रवर्ती गंभीर रूप से झुलस गये. इसके अलावे भी कई अन्य लोग इस अग्निकांड में घायल हुए हैं. घायलों का इलाज दुर्गागंज स्वास्थ्य केंद्र में डॉ शशांक द्वारा किया जा रहा है. घायलों में कैलाश पासवान व विनोद साह की हालात चिंताजनक बनी हुई थी, जिन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, भाजपा नेता चंद्रभूषण ठाकुर, पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, पूर्व प्रमुख रवि साह, सीओ शिशिर वर्मा, बीडीओ कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष अनोज कुमार, अनि एके पांडे आदि घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement