हादसा. सिलिंडर फटने से लगी आग के बाद मची चीख पुकार, घंटों मची रही अफरातफरी
Advertisement
जान बचाने के लिए गिरते-पड़ते भागे लोग
हादसा. सिलिंडर फटने से लगी आग के बाद मची चीख पुकार, घंटों मची रही अफरातफरी सिलिंडर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि लोग किसी अनहोनी के भय से सहम गये. पहले तो लोगों ने समझा कि कहीं बम विस्फोट हुआ है और लोग जान बचाकर भागने लगे. कदवा : कदवा के सोनैली बाजार में […]
सिलिंडर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि लोग किसी अनहोनी के भय से सहम गये. पहले तो लोगों ने समझा कि कहीं बम विस्फोट हुआ है और लोग जान बचाकर भागने लगे.
कदवा : कदवा के सोनैली बाजार में बुधवार की शाम करीब छह बजे राज होटल में गैस सिलिंडर फटने के बाद लगी भीषण अग्निकांड से भारी तबाही हुई है. इस अग्निकांड में 40 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गयी हैं. जबकि एक बच्ची सहित महिला की मौत आग की चपेट में आने से हो गयी. घटना के घंटों बाद मौके पर दमकल वाहन पहुंचा और आग को काबू किया गया. यदि समय पर दमकल पहुंच जाता, तो इतनी बड़ी क्षति नहीं होती.
अगलगी की घटना के बाद पूरे सोनैली बाजार में अफरा तफरी मच गयी. दरअसल गैस सिलिंडर फटने के बाद लगातार तीन गैस सिलिंडर लगातार फटे. सिलिंडर फटने की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि लोग किसी बड़ी अनहोनी के भय से सहम गये. पहले तो लोगों ने यह समझा कि कही कोई बड़ा बम विस्फोट हो गया और लोग अपनी जान बचा कर भागने लगे. बाजार की दुकानें तड़ातड़ बंद होने लगी. जहां आग लगी थी वहां के दुकानदार की हालत यह हो गयी कि चाह कर भी अपना समान कुछ भी दुकान से नहीं निकाल पाये. आग इतनी तेज से फैली कि किसी को कुछ समझ में आता इससे पहले ही दर्जनों दुकानों को आग ने अपनी चपेट में लिया.
लोग दुकान छोड़कर अपनी जान बचाने को भागने लगे. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आग को कैसे काबू में किया जाये. चूंकि आग इतनी भयावह हो गयी थी कि लोग यह सोचकर परेशान हो गये कि कहीं यही स्थिति रही तो पूरे बाजार को आग अपने चपेट में ले लेगा. लेकिन घंटे भर बाद मौके पर दमकल पहुंची और आग को काबू में करने का प्रयास शुरू किया गया. तब तक काफी देर हो चुकी थी. वर्षों से दुकान के सहारे अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले 40 परिवारों का सब कुछ कुछ ही पल में लूट गया. घटना के बाद अग्निकांड के पीड़ित परिवार सड़क पर आ गये हैं. उनका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.
सड़क पर आ गये दर्जनों परिवार. सोनैली में अगलगी की घटना के बाद एक साथ दर्जनों परिवार सड़क पर आ गये हैं. उनके सामने अब रोजी रोटी की समस्या भी उठ खड़ी हुई है. अग्निकांड में काफी क्षति हुई है. एक भी दुकानदार अपना कोई भी समान बाहर नहीं निकाल सका. जिससे क्षति अधिक होने की बात कही जा रही है. इधर घटना के बाद तबाही का मंजर देख पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. अगलगी की घटना में पांच वर्षीय बच्ची व महिला की मौत पर परिजन सदमे में आ गये हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस, प्रशासन के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
यही वजह रही कि सोनैली बाजार को जलने से बचा लिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि दमकल नहीं पहुंचता तो क्षति और ज्यादा हो जाती या पूरे सोनैली बाजार को आगे की चपेट में ले लेता. यदि आग आगे बढ़ता तो बगल में ही सेकड़ों बड़ी-बड़ी दुकानें थी. उसमें आग लगने पर भारी तबाही हो जाती है.
राज लक्ष्मी होटल में गैस सिलेंडर फटने के बाद मची चीख पुकार. इस भीषण अग्निकांड में राज होटल के मालिक महादेव चक्रवर्ती की पांच वर्षीय पुत्री राज लक्ष्मी और होटल में खाना बनाने का काम करने वाली अशोक नगर ग्राम निवासी रामपुनीत साहनी की पत्नी 35 वर्षीय लीला देवी की मौत जल कर हो गयी. वहीं होटल में कार्यरत चार लोग क्रमशः 45 वर्षीय कैलाश पासवान, 35 वर्षीय विनोद साह, 55 वर्षीय महेश पासवान, 25 वर्षीय निरंजन शर्मा और होटल मालिक की माँ 60 वर्षीय आरती चक्रवर्ती के जलने से बुरी तरह घायल हो गयी है. इसके अलावे भी कई अन्य लोग इस अग्निकांड में घायल हुए हैं. घायलों का इलाज दुर्गागंज स्वास्थ्य केंद्र में डॉ शशांक के द्वारा किया जा रहा है. घायलों में कैलाश पासवान और विनोद साह की हालात चिंताजनक बनी हुई है.
जनप्रतिनिधियों ने लिया जायजा. बुधवार को संध्या सोनैली बाजार में घटी आगजनी की घटना के बाद पुलिस प्रशाशन के लोग घटना स्थल जमे हुए हैं. क्षेत्र के प्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. घटना की खबर पर पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्वास, पंचायत मुखिया शम्भू पासवान, पूर्व प्रखंड प्रमुख रवि कुमार साह,पैक्स अध्यक्ष निजाम राही, कंटिया मुखिया अनिल वैद्य, पूर्व मुखिया बिहारी लाल बूबना,समाज सेवी संजय बेरिया, भाजपा नेता बिपिन बिहारी साह,आदि घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement