कटिहार : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बघुवा बाड़ी स्थित महात्मा गांधी पुस्तकालय के बैनर तले रेलवे प्रशसन के जागृति हेतु रेलवे जागरण यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा बघुवा बाड़ी से शुरू होकर पूर्णिया रेलवे फाटक, साहेबपाड़ा रेलवे कॉलोनी, डीआर ब्लिडिंग, जीआरपी चौक होते हुये शहीद चौक पहुंचा. जहां पर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा सभा में तब्दील हो गयी. लोगों ने यात्रा के क्रम में नारे लगाये. रेल प्रशासन होश में आओ,
रास्ते से मालगाड़ी हटाओ, जाने का रास्ता देना होगा. पुस्तकालय के सचिव लक्ष्मीकांत प्रसाद ने बताया कि ब्रिटिश शासन काल से ही यह मोहल्ला अस्तित्व में है. बीते वर्ष रेलवे द्वारा कटिहार बारसोई, कटिहार जोगबनी जाने वाली मालगाड़ी बिना स्टेशन पर गाड़ी को दिये बाइपास का निर्माण उक्त जगह पर कराया गया था. जिसमें मोहल्ले वासियों ने विरोध किया था. तब रेलवे के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि मोहल्ले वासियों के सुविधा के लिये रास्ता दिया जायेगा. लेकिन रास्ता नहीं दिया गया. इस मौके पर हिंदुस्तान विकास मोर्चा के संस्थापक संजीव सिंह, वासुदेव प्रसाद, गोविंदा कुमार, सन्नी रजक, सौरभ कुमार, बिट्टु दास, सूरज राय कुंदन कुमार, रेखा, राजेश प्रसाद इत्यादि लोग मौजूद थे.