कटिहारः एनएसयूआइ के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष फैजान मंजर की अध्यक्षता में डीएस कॉलेज में पीजी के सीट में बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालेबंदी की. एनएसयूआइ के पदाधिकारियों ने कहा कि कटिहार में पीजी की बहुत कम सीट है. कटिहार के अतिरिक्त पूर्णिया, अररिया व अन्य जिलों से पीजी में दाखिला लेने के लिए छात्र कटिहार डीएस कॉलेज पहुंचते हैं लेकिन सीट सीमित रहने के कारण मात्र दस प्रतिशत छात्रeओं का दाखिला हो पाता है और बांकी को बिना दाखिला लिए लौटना पड़ता है.
छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए एनएसयूआइ के दर्जनों सदस्यों ने कॉलेज में तालाबंदी की. वहीं एनएसयूआइ के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर कॉलेज में पीजी की सीट की संख्या नहीं बढ़ाये जाने पर एनएसयूआइ का यह आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर नदीम सुबा, रिजवान अंसारी, जुल्फेकार, चंदन, दानिश, अनुराग, मुश्ताक, विट्ट आदि उपस्थित थे.