उत्साह . पुल निर्माण की स्वीकृति से खुशी
Advertisement
सीमांचल की बदल जायेगी तसवीर
उत्साह . पुल निर्माण की स्वीकृति से खुशी पुल निर्माण की मांग को लेकर चला आंदोलन रंग लाया. मनिहारी-साहेबगंज गंगा नदी पर बनने वाले बहुप्रतिक्षित पुल निर्माण परियोजना अब रफ्तार पकड़ेगी. सीसीइ द्वारा पुल निर्माण संबंधी परियोजना की औपचारिक सहमति मिलने के बाद लोगों में हर्ष है. कटिहार : पुल निर्माण होने तथा मनिहारी के […]
पुल निर्माण की मांग को लेकर चला आंदोलन रंग लाया. मनिहारी-साहेबगंज गंगा नदी पर बनने वाले बहुप्रतिक्षित पुल निर्माण परियोजना अब रफ्तार पकड़ेगी. सीसीइ द्वारा पुल निर्माण संबंधी परियोजना की औपचारिक सहमति मिलने के बाद लोगों में हर्ष है.
कटिहार : पुल निर्माण होने तथा मनिहारी के बाया कटिहार पूर्णिया पथ के फोर लेन बनने के बाद सर्वाधिक फायदा कटिहार जिला को ही मिलेगा. हालांकि इस पुल के निर्माण से कटिहार सहित सीमांचल के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा. आर्थिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक रूप से भी यह इलाका विकसित हो सकेगा. उल्लेखनीय है कि पिछले तीन चार साल से मनिहारी-साहेबगंज गंगा नदी पर पुल निर्माण को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही थी.
केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय तथा उसके अधीन काम करने वाले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भी इस पुल निर्माण परियोजना के तहत समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है. लेकिन पिछले वर्षों से यह मामला अटका हुआ था. मामला को अधर में लटकता देख मनिहारी में फिर से आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार होने लगी थी. मनिहारी-साहेबगंज के बीच पुल निर्माण कराने की मांग वर्षो से होती रही है. इस बीच तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने मनिहारी में बनने वाले पुल को फरक्का में ब्रिज बना दिया गया. साहेबगंज और मनिहारी में कई बार अलग-अलग तरीके से पुल निर्माण को लेकर आंदोलन भी हुआ. गुरुवार को जब केंद्रीय कैबिनेट ने इस परियोजना को हरी झंडी दी तो क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी.
बढ़ेगा व्यापारिक व सांस्कृतिक महत्व
पुल नहीं होने से अभी स्टीमर से होता है आवागमन
पुल सह पथ निर्माण होने से कटिहार जिले को सर्वाधिक फायदा पहुंचेगा. गंगा नदी पर बनने वाले इस पुल से झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के साथ सांस्कृतिक व व्यापारिक महत्व बढ़ जायेगा. साथ ही पूर्वी बिहार व कोसी सीमांचल के कटिहार सहित पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा के लोगों के लिए झारखंड जाने में आसानी होगी. इन इलाकों का सड़क से संपर्क होने की वजह से सांस्कृतिक गतिविधि के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधि भी बढ़ जायेगी. कटिहार सहित सीमांचल के व्यापारी पश्चिम बंगाल व झारखंड के साथ कारोबार को और बेहतर तरीके से करेंगे.
कई चरणों में हुआ था आंदोलन
मनिहारी-साहेबगंज गंगा नदी में पुल निर्माण की मांग वर्षों से चल रही थी. इस बीच पुल निर्माण को लेकर साहेबगंज में धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन तक किया गया था. इधर मनिहारी में भी धरना प्रदर्शन किया गया. अभी हाल ही में जब पुल निर्माण की प्रक्रिया में विलंब होने लगी तो मनिहारी में पुल निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया.
स्थानीय समाजसेवी अंगद ठाकुर की अध्यक्षता में यह समिति गठित हुई तथा आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में जुटी थी. इसी बीच गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने मनिहारी-साहेबगंज के बीच पुल निर्माण सह एप्रोच पथ सहित फोर लेन सड़क परियोजना की स्वीकृति देकर लोगों के बीच खुशी ला दी है.
कटिहार को होगा सबसे अधिक लाभ
गंगा नदी पर मनिहारी-साहेबगंज के बीच पुल निर्माण तथा एप्रोच पथ के साथ फोर लेन सड़क बनने से कटिहार जिला को न केवल सर्वाधिक फायदा पहुंचेगा. बल्कि आर्थिक विकास के जरिये कटिहार जिला की तसवीर भी बदल जायेगी. साथ ही सीमांचल के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया जिले के लिये भी यह पुल वरदान साबित होगा. आर्थिक विकास के मामले व आवागमन के दृष्टि से मनिहारी-साहेबगंज पुल तथा मनिहारी बाया कटिहार-पूर्णिया फोर लेन पथ लाइफलाइन बनेगा. चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी की मानें तो मनिहारी-साहेबगंज पुल सह सड़क निर्माण से व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी कटिहार सहित सीमांचल को फायदा पहुंचेगा.
गुरुवार को दिल्ली में शीर्ष कमेटी सीसीइ की बैठक हुई है. बैठक में अनुमोदन प्राप्त होने के दो तीन दिन के भीतर निविदा खोली जायेगी. उसके बाद पुल सह एप्रोच पथ के निर्माण कार्य की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
सुधीर कुमार, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ, पीआइयू साहेबगंज
मनिहारी नारायणपुर से पूर्णिया तक फोर लेन सड़क बनना है. इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 967 करोड़ की लागत से एनएच131ए का निर्माण कराया जायेगा. भूमि अधिग्रहण के बाद निविदा प्रक्रिया होगी.
एएन सिंह, परियोजना निदेशक, पीआइयू पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement