कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को कटिहार आ रहे हैं. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री पूर्व सांसद व समाजवादी नेता युवराज बाबू के श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने कुमारीपुर जायेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच कटिहार पहुंचेंगे. दोपहर दो बजे कुमारीपुर जाने का कार्यक्रम है. इस बीच मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों में जुटा गयी है. बथनाहा मनसाही के आसपास हैलीपैड बनाया जा रहा है.
जिला प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर संयुक्त आदेश भी जारी किया जा रहा है. इधर जिला जदयू भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उनके स्वागत की तैयारी कर रहा है. जदयू के जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री युवराज बाबू के श्राद्धकर्म में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूर्व मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी, करुणेश्वर सिंह, विश्वनाथ सिंह, सीताराम दास, नगर जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार साहा सहित सभी पूर्व जिला अध्यक्ष, नगर जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, महागंठबंधन के नेता आदि भी युवराज बाबू के श्राद्धकर्म में शामिल होंगे.