36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल राज दरबार के मंदिर की दिखेगी झलक

कटिहार : दुर्गापूजा को लेकर शहर में पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा हैं. पंडाल का काम पूरा करने के लिए दिन-रात मजदूर व कारीगर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में बरमसिया जगरनाथपुरी के दुर्गा एवं काली पूजा समिति द्वारा नेपाल के राजदरबार के प्रसिद्ध मंदिर […]

कटिहार : दुर्गापूजा को लेकर शहर में पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा हैं. पंडाल का काम पूरा करने के लिए दिन-रात मजदूर व कारीगर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में बरमसिया जगरनाथपुरी के दुर्गा एवं काली पूजा समिति द्वारा नेपाल के राजदरबार के प्रसिद्ध मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

समिति के अध्यक्ष परमानंद दास ने बताया कि पूजा समिति हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुछ नया लेकर शहरवासियों के आकर्षक पंडाल देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि बंगाल के मालदा जिले के चांचल शहर से सुनिल दास एवं उनके टीम को पंडाल निर्माण के लिये बुलाया गया है. लाईटिंग के लिये फारबिसगंज से कारीगरों को मंगाया गया है. औसतन इस पंडाल की लागत आठ लाख रुपये आंकी जा रही है.

इन चीजों से हो राह पंडाल निर्माण
: पंडाल निर्माण को लेकर कारीगर सुनिल दास ने बताया कि पंडाल में बांस, लकड़ी के बीट, कील, प्लाई, थर्मोकोल, कपड़ा, प्लास्टिक के चमकीले फूल व रंग का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही बताया कि पंडाल के निर्माण में उनकी टीम दिनरात मेहनत कर रहे हैं. आशा जतायी है कि सांतवीं पूजा तक पंडाल का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.
ये निभा रहे हैं सराहनीय भूमिका: पूजा समिति की ओर अध्यक्ष परमानंद दास, सचिव विश्वनाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष राजीव यादव, संचाल समिति के सचिव दीप नारायण यादव व सदस्यों में मुकेश, अजय, दिग्विजय, गोपाल, रौशन, रवि, मंटु, नाकु दा, बिट्टु, बुन्नू, मिनाल आदि लोगों का सराहनीय योगदान निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें