बलरामपुर(कटिहार) : बलरामपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में निर्दयी पति ने दूसरी पत्नी के साथ मिल कर पहली पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर रविवार की रात हत्या कर दी. घटना की खबर सोमवार की सुबह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. जिसने भी घटना के बारे में सुना वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा.
Advertisement
पति व सौतन ने पहली पत्नी को मार डाला
बलरामपुर(कटिहार) : बलरामपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में निर्दयी पति ने दूसरी पत्नी के साथ मिल कर पहली पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर रविवार की रात हत्या कर दी. घटना की खबर सोमवार की सुबह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. जिसने भी घटना के बारे में सुना वह घटनास्थल की ओर […]
सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आरोपित पति, सौतन व सास सनोका देवी को फरार होने के दौरान पश्चिम बंगाल की सीमा पर करणदीघी के पास से गिरफ्तार
कर लिया.
15 लोगों पर दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी : रविवार की रात सुभाष राय (32) व उसकी दूसरी पत्नी सुमीता देवी (25) ने मिल कर साेयी अवस्था में पहली पत्नी माधुरी देवी (28) की गला रेत कर हत्या दी और फरार हो गये. सूचना मिलने पर बलरामपुर थानाध्यक्ष शंकर शरण दास घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन की. मृत माधुरी का मायका बारसोई के बसला गांव में है. उसे पांच वर्ष का एक बेटा भी है.
पति व सौतन ने…
माधुरी के भाई माधव राय के आवेदन पर पति सुभाष राय, सौतन सुमीता देवी, सास, ससुर, भाई सहित 15 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पारिवारिक कलह के कारण दिया गया वारदात को अंजाम
थानाध्यक्ष ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उक्त घटना हुई है. अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी. घटना के बाद से घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. घर में कोई नहीं है.
मायकेवाले जहां शोक में डूबे हैं, वहीं उसके पांच वर्षीय पुत्र का भी रो-रो कर बेहाल है. आराेपितों की बिरादरी व रिश्तेदार भी भय से घर छोड़ कर फरार हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है. एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद भी घटनास्थल पहुंच कर छानबीन किये व अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया.
बलरामपुर के शाहपुर गांव की घटना
पति, सौतन व सास करणदीघी के पास
से गिरफ्तार
रोते-बिलखते परिजन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement