मंगलवार को दिनदहाड़े खिलौना व्यवसायी के घर हुई थी लाखों की लूट
Advertisement
30 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
मंगलवार को दिनदहाड़े खिलौना व्यवसायी के घर हुई थी लाखों की लूट कटिहार : शहर के पॉश इलाका विनोदपुर राजहाटा में दिनदहाड़े खिलौना व्यवसायी के घर तकरीबन 3.50 नकद सहित तकरीबन तीन लाख के आभूषण लूट के मामले 30 घंटे भी बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. मंगलवार दिन के 1.30 बजे तीन अपराधियों […]
कटिहार : शहर के पॉश इलाका विनोदपुर राजहाटा में दिनदहाड़े खिलौना व्यवसायी के घर तकरीबन 3.50 नकद सहित तकरीबन तीन लाख के आभूषण लूट के मामले 30 घंटे भी बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. मंगलवार दिन के 1.30 बजे तीन अपराधियों ने खिलौना व्यवसायी पवन अग्रवाल के घर में उनकी पत्नी रेणू देवी के गले में चाकू सटा कर घटना को अंजाम दिया था. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दायी को भी पीट कर घायल कर दिया था. मौके पर एसपी डॉ सिद्धार्थ भी पीड़ितों से पूछताछ कर नगर थानाध्यक्ष को शीघ्र अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया था. पवन अग्रवाल के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध लूट की प्राथमिकी दर्ज की गयी.
शातिर गिरोह या फिर सेटिंग पर हुई लूट: एसपी डॉ सिद्धार्थ के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी के लिए सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. पीड़ित व्यवसायी व आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर अपराधियों की पहचान का प्रयास कर रही है. पुलिस यह भी जांच में कर रही है कि लूट में किसी शातिर गिरोह का हाथ है या फिर लूट सेटिंग के तहत की गयी है. बताते चलें कि मंगलवार को कटिहार बाजार व खासकर खिलौना पट्टी बंद रहता है. इस कारण संभवत: व्यवसायी घर में ही रहते हैं. आखिर अपराधियों को यह पुख्ता सूचना कैसे मिली थी कि घर में सिर्फ महिलाएं ही हैं और उनकी दुकान खुली है. इसलिए अपराधियों ने चाकू के बदौलत ही इतनी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. लाइनर जो भी हो अपराधियों को पूरी जानकारी दे रखी थी. इसलिए अपराधी बिना किसी को नुकसान पहुंचाए इतनी बड़ी वारदात को आसानी से अंजाम देकर निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement