कटिहार : शहर के पॉश इलाके के बिनोदपुर राजहाता में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. पूर्व की घटनाओं को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि फिर व्यवसायी पवन अग्रवाल के घर लाखों की लूट ने व्यवसायी वर्ग को दहशत में ला दिया है. जिले के चर्चित राधेश्याम सोनी लूट कांड, हैलो इंडिया मोबाइल दुकान लूट कांड के मामले में व्यवसायी वर्ग ने पुलिस के खिलाफ मोरचा खोल कर रख दिया था.
जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने सफलता हासिल कर मामले का उद्भेदन कर एक दर्जन से भी अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया. बावजूद जिले में अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. सितंबर की ही बात की जाये, तो कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग के भसना चौक के समीप चार दो मक्का व्यवसायियों से 2.20 लाख की लूट, पूर्णिया के मोबाइल कर्मी से एक लाख से अधिक की लूट, इसके अतिरिक्त सालमारी व कोढ़ा में बंधन बैंक कर्मी से लूट, मनसाही थाना क्षेत्र के पैट्रोल पंप से हथियार के बल पर पंप कर्मी से लूटपाट की घटना को अपराधियों ने बेखौफ अंजाम दिया था.