कदवा : प्रखंड के परभेली पंचायत के 90 प्रतिशत लोग विद्युत सेवा से वंचित है. उक्त पंचायत के छतियन, पिपरा, कमरैली, पररिया, रतनी, हचलपुर, परभेली, रानीकोला और भमरदह में केवल भमरदह में विद्युत सेवा चालू है. शेष गांवों में विद्युतीकरण नहीं है. फलस्वरूप आज भी यहां की हजारों आबादी लालटेन युग में जीने को विवश है.
रात में बच्चों को भी पढ़ाई करने में दिक्कत होती है. वार्ड सदस्य प्रीति कुमारी दास, उमेश विश्वास, उपमुखिया भीखनी देवी, सुभाष मंडल आदि ने कहा की कई पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को विद्युत सेवा बहाल करने के लिए कहा गया, पर स्थिति यथावत बनी हुई है. मुखिया अरुणा देवी ने कहा की यह पंचायत विकास के मामले काफी पीछे है. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से जल्द विद्युत सेवा बहाल करने की मांग की है.