लाख प्रयास के बावजूद अवैध ढंग से जमे दुकानदारों से सड़क को खाली नहीं कराया जा सका है. जिसके कारण अाम लोगों को परेशानी होती है.
Advertisement
न्यू मार्केट की सड़क पर दुकानदारों का कब्जा
लाख प्रयास के बावजूद अवैध ढंग से जमे दुकानदारों से सड़क को खाली नहीं कराया जा सका है. जिसके कारण अाम लोगों को परेशानी होती है. कटिहार : शहर के न्यू मार्केट की मुख्य सड़क पर अवैध दुकानदारों का कब्जा बरकरार है. लाख प्रयास के बावजूद अवैध ढंग से जमे दुकानदारों से सड़क को खाली […]
कटिहार : शहर के न्यू मार्केट की मुख्य सड़क पर अवैध दुकानदारों का कब्जा बरकरार है. लाख प्रयास के बावजूद अवैध ढंग से जमे दुकानदारों से सड़क को खाली नहीं कराया जा सका है. जिसके कारण शहरवासियों सहित अम लोगों को जहां आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर वहां के स्थानीय दुकानदारों एवं व्यवसायियों को भी इससे काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. सड़क पर दुकानदारों का कब्जा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. हाल यह है कि गुरुद्वारा से लेकर गर्ल्स स्कूल जाने वाली सड़क के दोनों ओर तथा बीच में भी दोनों तरफ अवैध दुकानदारों का कब्जा है.
सड़क पर इस तरह अतिक्रमण रहने से चार चम्क्का वाहन की बात छोड़ दें दो चक्का वाहन को भी चलने में परेशानी होती है. यह स्थिति सुबह से लेकर देर शाम तक बनी रहती है. स्थानीय लोगों के द्वारा जिला प्रशासन से लेकर निगम प्रशासन को कई बार सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगायी गयी है लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल आज तक नहीं हो सकी है. कभी कभार दिखावे के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा तो गया है
लेकिन दूसरे ही दिन पुन: अतिक्रमणकारी सड़क पर कब्जा जमा लेते हैं. न्यू मार्केट की सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए हाईकोर्ट तक में एक होटल मालिक ने रिट याचिका दायर करनी पड़ी थी. चूंकि अतिक्रमण की वजह से उनके होटल के व्यवसाय को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. हाईकोर्ट से निर्देश के बाद बीडियो ग्राफी कराकर अतिक्रमण को हटाया भी गया. सीडी को भेजकर यह बता दिया गया कि न्यू मार्केट को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है. इसके दूसरे दिन उसी तरह अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया. ऐसे में अतिक्रमण हटाने का क्या मतलब हुआ लोगों के समझ से परे है.
पूरे दिन जाम से परेशान होते हैं लोग : न्यू मार्केट में सुबह से देर शाम तक सड़क पर अवैध दुकान लगाने की वजह से जाम की समस्या से शहरवासियों को परेशान होना पड़ रहा है. हालत इतनी बद से बदतर हो गयी है कि अब तो लोग इस सड़क से होकर जाने की बजाय रास्ता बदल कर चलने को मजबूर हो रहे हैं.
दरअसल सड़क के दोनों ओर तथा बीच के डिवाइडर के दोनों ओर भी सब्जी की दुकानें सहित फल आदि की दुकानें लग रही है. उसपर भी धूप से बचने के लिए दुकानदार रोड पर ही बड़ा छाता लगा कर बैठते हैं. ऐसे में पूरा सड़क ही जाम हो जाता है. किसी तरह लोग आवागमन करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement