कटिहार : जिले में गंगा के उफान से आधा दर्जन प्रखंडों में आयी बाढ़ से अब तक 60824 लोग विस्थापित हुए हैं, जबकि 3.77 लाख आबादी प्रभावित हुई है. डीएम ललन जी ने शनिवार को संवादादाता सम्मेलन में यह बताया कि गंगा नदी के उफान से समेली, कुरसेला, बरारी, मनसाही, मनिहारी व अमदाबाद प्रखंड के 64 पंचायतों के अंतर्गत 200 गांव प्रभावित हुए हैं. इन प्रखंडों में अब तक 95 राहत शिविर चलाये गये हैं. बाढ़ का पानी घटने के बाद लोग अपने घर लौटने लगे हैं. शनिवार को शिविरों की संख्या घटकर 13 हो गयी है. बाढ़ से निष्क्रमित आबादी की संख्या 339331 है.
राहत शिविर में 88 चापाकल लगाये गये, जबकि सात चापाकल को ऊंचा किया गया. 137 चापाकल की मरम्मत की गयी. बाढ़पीड़ितों के लिए 132 शौचालय का अस्थायी निर्माण कराया गया, जबकि 95 स्वास्थ्य केंद्र का भी संचालन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किया गया. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में 78384 बाढ़ पीड़ितों का उपचार किया गया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 4511 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 11553 किलोग्राम चूना का छिड़काव किया गया है. बाढ़ पीड़ितों के बीच 1198 क्विंटल चूड़ा का वितरण किया गया है. वहीं 119.80 किलोग्राम गुड का वितरण किया गया है. डीएम ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में मुफ्त सहायता के लिए पारदर्शिता के साथ सर्वे करने का निर्देश दिया गया है. सर्वे पूरा होने के बाद उसकी जांच करायी जायेगी. जांचोपरांत प्रभावित लोगों के बैंक खाते में मुफ्त सहायता की राशि भेजी जायेगी.