36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के बाद बारिश बनी है आफत

खुले में दिन काट रहे बाढ़ पीड़ित. कटिहार : बाढ़ आपदा में वर्षा प्रकोप ने पीड़ितों के मुसीबतों को दुखदायी बना दिया है. आपदा पीड़ितों पर विपदा का दोहरी मार पड़ रहा है. विस्थापित बाढ़ प्रभावितों के समक्ष मुसलाधार वर्षा का होना बेहद कष्टकारी हो गया है. इस आफत में सर छुपा कर जीवन रक्षा […]

खुले में दिन काट रहे बाढ़ पीड़ित.

कटिहार : बाढ़ आपदा में वर्षा प्रकोप ने पीड़ितों के मुसीबतों को दुखदायी बना दिया है. आपदा पीड़ितों पर विपदा का दोहरी मार पड़ रहा है. विस्थापित बाढ़ प्रभावितों के समक्ष मुसलाधार वर्षा का होना बेहद कष्टकारी हो गया है. इस आफत में सर छुपा कर जीवन रक्षा करना कठिन बना हुआ है.
नदियों के जलस्तर नीचे गिरने के बाद भी बाढ़ प्रभावितों को तबाही से राहत नहीं मिल सकी है. तटबंधो सड़क रेलवे किनारे सहित उंचे स्थानो पर शरण लिये जलस्तर घटने के बाद भी घरों को नहीं लौट पाये हैं. नीचे बाढ़ की तबाही उपर वर्षा के प्रकोप के हालातों से स्थितियों में जानमाल की सुरक्षा पर आफत टूट पड़ा है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कुरसेला में रविवार को 43 सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड किया गया है.
वर्षा के अधिक होने से हर तरफ बाढ़ जैसे जलमग्न के हालात बन गये है. हालांकि कोसी गंगा नदियों के जलस्तर में कमी आने की जानकारी मिल रही है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक कोसी नदी कुरसेला का जलस्तर 31 मीटर पर घट कर पहुंच गया है. इनके जलस्तर में निरंतर गिरावट आ रही है.
बावजूद बाढ़ प्रभावितों को मुसीबतों से राहत नहीं मिल सका है. जानमाल के सुरक्षा पर शामत बना हुआ है. बिगड़ते मौसम के रूख से क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार वर्षा हो रहा है. उत्पन्न प्रकृति के संकटो में जल तबाही के असर कम नहीं हो रहे हैं. विपदा के पड़ते मारो से बाढ़ की तबाही झेल रहे लोगों की परेशानियां घटने का नाम नहीं ले रही है. खासकर विस्थापितों के लिये वर्षा का प्रकोप का संकट ने बदत्तर हालात पैदा कर दिये है.
पशु चारा की समस्या
क्षेत्र में जारी मूसलाधार बारिश से पशुपालकों के समक्ष पशु आहार की विकट समस्या खड़ी हो गयी है. खुले आसमान में बारिश से ठिठुरते पशुओं को आहार बिना जीवन बचना कठिन हो गया है. हर तरफ हरे चारे के डूब जाने और सुखे चारा के अभाव में पशुओं के आहार का जुगाड़ करना कठिन बना हुआ है. ऊंचे स्थानों पर बाढ़ पीड़ितों के साथ पशु भी बाढ़ तबाही का आफत झेल रहे हैं. आहार अभावों के साथ पशुओं के खड़ रहने की जगह नहीं मिल रही है.
शिविर का लिया जायजा
जिला प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ प्रखंड क्षेत्र में चल रहे कई राहत शिविर का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में प्रभारी मंत्री ने राहत शिविर में तैयार खाने के गुणवत्ता का जांच किया. उत्तरी मुरादपुर पंचायत के राहत शिविरों में मंत्री द्वारा भोजन के गुणवत्ता को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये. मौके पर एसडीओ सुभाष नारायण, सीओ धीर बालक राय, बीडीओ सोनिया ढनढनियां, पूर्व प्रमुख सह मुखिया मनीष सिंह सहित जिले के कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें