36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता ने लिया बाढ़ क्षेत्र का जायजा

कुरसेला : पूर्व उप मुख्यमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवो का दौरा किया. बखरी से सीधे श्री मोदी एनडीआरएफ के मोटरबोट से मधेली पहुंचे. मधेली बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी परेशानियां सुनी. पीड़ितों के दुर्दशा पर उसने खुद को दुखी बताया. एनडीआरएफ के मोटरबोट […]

कुरसेला : पूर्व उप मुख्यमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवो का दौरा किया. बखरी से सीधे श्री मोदी एनडीआरएफ के मोटरबोट से मधेली पहुंचे. मधेली बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी परेशानियां सुनी. पीड़ितों के दुर्दशा पर उसने खुद को दुखी बताया. एनडीआरएफ के मोटरबोट से टुटे सड़कों पुलियो और गुमटी टोला के लिंक तटबंध का जायजा लिया.

मोटर बोट से चलकर प्रखंड के अन्य बाढ़ प्रभावित गांवों के हालात जाने. मधेली गांव में बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करते हुये श्री मोदी ने कहा कि बांध की अगर मरम्मत की जाती तो तटबंध नहीं टूटता. इसके लिये सरकार और उसके तंत्री पुरी तरह जिम्मेदार है. बांध कटने के आठ दिनों के बाढ़ भी मधेली गांव में राहत सुविधायें नहीं पहुंची है. बाढ़ तबाही के इतने दिनों में कुछ प्रभावित परिवारों के बीच आधा किलोग्राम चुड़ा का वितरण किया गया है. इतने बड़े जलप्रलय की स्थिति में महज दो नावें नजर आयी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यस्क गरीबों को 18 सौ प्रतिमाह और बच्चों को 45 रूपये रोज देने के लिये धन राशि उपलब्ध कराया गया है. बाढ़ पीड़ितों को पच्चास किलोग्राम गेहूं व चावल मिलना है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े आपदा के बाद भी गांव राहत सुविधा पाने से महरूम बना हुआ है. मामले को लेकर वह चुप बैठने वाले नहीं है.

प्रभावित पीड़ितों ने जताया असंतोष

मधेली गांव के बाढ़ प्रभावित महिला पुरूषों ने राहत सुविधायें नहीं मिलने को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री मोदी के समक्ष असंतोष और आक्रोश प्रकट किया. श्री मोदी के आगमन को लेकर सैकड़ों महिला पुरूषों की भीड़ जुट गयी. तबाही के संकट का सबों ने जिक्र करते हुये राहत सुविधा दिये जाने का गुहार लगाया. श्री मोदी ने बाढ़ प्रभावितों को भरोसा दिलाते हुये कहा कि वह डीएम से मिलकर गांव में समुचित राहत सुविधा प्रदान करने की बातें रखेंगे. गांव पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री श्री मोदी के जिंदाबाद के नारे गुंज उठे.

तीन मोटरबोट पर सवार था काफिला

पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री मोदी का काफिला तीन मोटर बोट पर सवार हो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया. एक मोटर बोट पर श्री मोदी के साथ भाजपा के पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व भाजपा के नेता सवार थे. दुसरे बोट पर भाजपा कार्यकर्ता थे. इसी तरह तीसरे मोटर बोट पर एसडीओ सहित पत्रकार अन्य अधिकारी थे. मोटर बोट पर जगह नहीं मिलने के कारण कई भाजपा कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री श्री मोदी के काफिले साथ नहीं आ सके.

मोदी के क्षेत्र भ्रमण में थे साथ

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण में पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री मोदी के साथ नगर विधायक तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधायक विभाषचंद्र चौधरी, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, पूर्व विधायक महेश पासवान, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर मंडल, भाजपा के जिला मंत्री नीरज गुप्ता, प्रखंड मंत्री पवन कुमार सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें