कटिहार : बरारी थाना क्षेत्र के बैसा गोविंदपुर पंचायत के प्रतापगंज गांव में सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे दो दर्जन अपराधियों ने पूर्व मुखिया दिनेश प्रसाद गुप्ता के घर धावा बोल दिया. इस दौरान अपराधियों ने दिनेश प्रसाद गुप्ता के साथ मारपीट भी की. अपराधी उनके घर मक्का लूटने के इरादे से आये थे. विरोध करने पर अपराधियों ने दिनेश के पीठ व मुंह पर रायफल के कुंदे से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है.
Advertisement
कटिहार : पूर्व मुखिया के घर डाका, मारपीट
कटिहार : बरारी थाना क्षेत्र के बैसा गोविंदपुर पंचायत के प्रतापगंज गांव में सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे दो दर्जन अपराधियों ने पूर्व मुखिया दिनेश प्रसाद गुप्ता के घर धावा बोल दिया. इस दौरान अपराधियों ने दिनेश प्रसाद गुप्ता के साथ मारपीट भी की. अपराधी उनके घर मक्का लूटने के इरादे से आये […]
बच्चों को बनाया बंधक :
दिनेश के घर रात साढ़े नौ बजे पड़ोस के ही चार बच्चे खाना पहुंचाने आये थे. संयोगवश इसी दौरान अपराधियों ने भी दिनेश प्रसाद गुप्ता के घर धावा बोल दिया और चार में से तीन बच्चों को भी बंधक बना लिया, जबकि एक बच्चा वहां से किसी तरह जान बचा कर भागा. उसी बच्चे ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. बता दें कि गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. इस वजह से इन क्षेत्रों में आमतौर पर पुलिसिया गश्त नहीं हो पा रही है. इसका फायदा अपराधी तत्व उठा रहे हैं. मंगलवार सुबह इलाजरत दिनेश ने बताया कि अपराधी आग्नेयास्त्र से लैस थे और उनके घर से पैसे के अलावा मक्का लूटने के मकसद से भी आये थे.
कटिहार : पूर्व मुखिया…
हालांकि उन्होंने अपराधियों में से दो की शिनाख्त कर ली है. इनमें मोहन ठाकुर और उसका भाई बासुकी ठाकुर भी था. अपराधियों ने उनके घर से 90 हजार रुपये, एक घड़ी व एक मोबाइल लूटा है. पीड़ित ने बताया कि मोहन ठाकुर हाल ही में जेल से छूट कर आया है. घटना को लेकर परिजनों ने मंगलवार सुबह मामला दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुटी है.
बरारी के बैसा गोविंदपुर पंचायत स्थित प्रतापगंज गांव की घटना
विरोध करने पर पीठ व मुंह में रायफल से प्रहार कर किया जख्मी
मकई लूटने के इरादे से आये थे, 90 हजार नकद, घड़ी व मोबाइल ले गये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement