28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिंग बांध टूटने के बाद लोग समेटने लगे सामान

बरारी : गुरूमेला पंचायत के रिंग बांध रविवार तीन बजे के करीब टूटकर गंगा का पानी गांव में प्रवेश करने लगा. जिला पदाधिकारी ललन जी एवं एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के साथ पूरा जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा. गंगा के पानी की तेज धार देखकर डीएम ने पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. दास टोला […]

बरारी : गुरूमेला पंचायत के रिंग बांध रविवार तीन बजे के करीब टूटकर गंगा का पानी गांव में प्रवेश करने लगा. जिला पदाधिकारी ललन जी एवं एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के साथ पूरा जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा. गंगा के पानी की तेज धार देखकर डीएम ने पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. दास टोला में तत्काल नाव देने का निर्देश दिया. गुरूमेला शीज टोला, दास टोला, के करीब डेढ़ हजार परिवार बाढ़ के चपेट में आ गये हैं. सैंकड़ों एकड़ फसल बाढ़ के चपेट में आने से लाखों की क्षति हुयी है. डीएम, एसपी, डीसीएलआर राकेश रमण सहित स्थानीय पदाधिकारी के साथ बरारी,

बैसाखाघाट, पूर्वीबारीनगर होते हुये गुरूमेला शीज टोला पहुंचे. ग्रामीणों की बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. गुरूमेला मुखिया राकेश कुमार रौशन पंचायत समिति आदि ने डीएम को बाढ़ की स्थिति के बारे में अवगत कराया. शीज टोला में एवं दास टोला में गंगा का पानी काफी तेजी से प्रवेश कर गया है. गांवों में अफरा तफरी का माहौल बना है. लोग सुरक्षित एवं ऊंचे स्थान पर किसी प्रकार पन्नी टांगकर परिवार के साथ रहने को विवश हैं.

जबकि मेडिकल टीम वहां नहीं पहुंची थी. डीएम ने बाढ़ क्षेत्र का जायजा लेने के बाद बताया कि जो बाढ़ पीड़ित परिवार पूर्ण प्रभावित है. उनको सरकारी तौर पर सर्वप्रथम नाव की व्यवस्था दी जायेगी. ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े. डीएम ने कहा कि प्रखंड क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पर नजर है. बाढ़ पीड़ितों को सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, बीडीओ राज कुमार पंडित, प्रमुख प्रतिनिधि विजय साह, राजद अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, मुखिया सालीग्राम यादव सहित ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें