कटिहार : व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों ने शनिवार को ऋणधारियों के साथ समझौता किया. इस दाैरान दो करोड़ एकहत्तर लाख रुपये से अधिक की वसूली हुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मूल रूप राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण धारकों को समझौता के तहत एलपीए हुए खाते आदि से संबंधित मामलों का निबटारा किया गया. इसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार चंद्रशेखर झा ने किया.
मौके पर उपस्थित ऋणधारकों और पक्षकारों से उन्होंने लोक अदालत का भरपूर लाभ उठाने की अपील की. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने लोक अदालत के आयोजन को लेकर सभी स्तरों पर संपूर्ण व्यवस्था कर रखी थी, लेकिन कई बैंकों के नकारात्मक रूख रहने के कारण पक्षकार नाराज दिखे. कई ऋण खाताधारियों का आरोप था कि वे घर जा जाकर पहले ही तोलमोल कर लेते हैं और जब लोक अदालत में आते हैं तो बैंक के पदाधिकारियों के रूख बदल जाते हैं.