27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में दो करोड़ एकहत्तर लाख से अधिक की वसूली

कटिहार : व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों ने शनिवार को ऋणधारियों के साथ समझौता किया. इस दाैरान दो करोड़ एकहत्तर लाख रुपये से अधिक की वसूली हुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मूल रूप राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण धारकों को समझौता के […]

कटिहार : व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों ने शनिवार को ऋणधारियों के साथ समझौता किया. इस दाैरान दो करोड़ एकहत्तर लाख रुपये से अधिक की वसूली हुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मूल रूप राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण धारकों को समझौता के तहत एलपीए हुए खाते आदि से संबंधित मामलों का निबटारा किया गया. इसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार चंद्रशेखर झा ने किया.

मौके पर उपस्थित ऋणधारकों और पक्षकारों से उन्होंने लोक अदालत का भरपूर लाभ उठाने की अपील की. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने लोक अदालत के आयोजन को लेकर सभी स्तरों पर संपूर्ण व्यवस्था कर रखी थी, लेकिन कई बैंकों के नकारात्मक रूख रहने के कारण पक्षकार नाराज दिखे. कई ऋण खाताधारियों का आरोप था कि वे घर जा जाकर पहले ही तोलमोल कर लेते हैं और जब लोक अदालत में आते हैं तो बैंक के पदाधिकारियों के रूख बदल जाते हैं.

कई पक्षकार बिना समझौता अथवा बातचीत के ही वापस जाते देखे गये. मौके पर विभिन्न बेंचों के पीठासीन पदाधिकारी अवर न्यायाधीश प्रथम यूके शर्मा, अवसर न्यायाधीश पंचम रण विजय कुमार, अवर न्यायाधीश छह सुनील कुमार, अवर न्यायाधीश बारसोई सर्वजीत सहित प्राधिकार के प्रधान सहायक आशीष कुमार झा, सहायक विजय शंकर झा, सिंदु कुमार, मुकेश कुमार सहित कई अधिवक्ता एवं विभिन्न बैंकों के कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें