जाम नहीं लगे इसके लिए शहर के चौक-चौराहों पर ट्रेफिक पुलिस तो तैनात किये गये हैं लेकिन वे जाम हटाने की बजाय साइड में जाकर आराम फरमाते हैं.
कटिहार : शहर में जाम की समस्या आम हो गयी है. इस समस्या से शहरवासियों को छुटकारा नहीं मिल रहा है. शुक्रवार को भी पूरे दिन रह-रह कर जाम लगता रहा. लोग जाम में फंसकर परेशान होते रहे. दरअसल जाम की समस्या को दूर करने की दिशा में ठोस पहल नहीं हो रही है.
जाम नहीं लगे इसके लिए शहर के चौक-चौराहों पर ट्रेफिक पुलिस तो तैनात किये गये हैं लेकिन वे जाम हटाने की बजाय साइड में जाकर या तो सुविधा शुल्क लेने में मस्त रहते हैं या फिर आराम फरमाते हैं. ऐसी स्थिति में जाम की समस्या से कैसे मुक्ति मिलेगी. शहीद चौक पर ऑटो व रिक्शा वाले कब्जा जमाये बैठे रहते हैं. वही काफी देर तक ऑटो को खड़ी कर यात्रियों को बैठाया व उतारा जाता है. ऐसे में जाम की समसया उत्पन्न हो जाती है. जबकि नियम यह है कि वहां किसी भी किमत पर ऑटो का ठहराव नहीं होगा.
लेकिन सुबह से देर शाम तक वहां ऑटो व रिक्शा का जामवाड़ा लगा रहता है. ट्रेफिक पुलिस की मिलीभगत से ऑटो को वहां खुलेआम लगाया जाता है. पुलिस पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी का आना जाना होता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से ट्रेफिक पुलिस अपने ढंग से कार्य कर रही है. जिसका खामियाजा शहरवासियों एवं राहगीरों को भुगताना पड़ रहा है.
रेलवे पुल के पास भी ऑटो का है कब्जा
जीआरपी चौक से शहीद चौक जाने के दौरान ओवर ब्रीज से पहले मंगलबाजार को जाने वाली रेलवे का पैदल पूल के सामने सड़क पर हमेशा ऑटो का जामवाड़ा लगा रहता है. यह जामवाड़ा और अधिक उस समय हो जाता है जब कोई ट्रेन कटिहार रेलवे स्टेशन पर इन करती है.
उस वक्त बहुत सारे यात्री इसी होकर स्टेशन से बासहर निकलते हैं. सड़क के दोनों तरफ ऑटो वाले पैसेंजर को बैठाने के लिए जमघट लगाये रहते हैं. वे अपनी सुविधा के लिए सड़क पर आने जाने वाले लोगों, वाहन चालकों को परेशान करते हैं. कई बार यहां भीषण जाम लग जाता है. जिससे लोग परेशान होते हैं. बड़ी बात यह है कि यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहने के बावजूद एक भी ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी में नहीं रहते हैं.
जीआरपी चौक बना ऑटो स्टैंड
जीआरपी चौक पर हमेशा सड़क के दोनों ओर ऑटो के खड़ा रहने से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो रही है. यहां भी ट्रेफिक पुलिस की मिलीभगत से ऑटो को खड़ी करने की छुट मिली हुई है.
यहां पर रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वारा होने की वजह से हमेशा रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले लोगों, वाहन के आने-जाने के दौरान समस्या उत्पन्न होती है. यहां तो पूरे दिन जाम लगा ही रहता है. लोग किसी तरह धीरे-धीरे वहां से निकल जाते हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जिनके कंधों पर सड़क पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने का काम है वहीं जाम की समस्या उत्पन्न कराने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं.