कटिहार : बिहार में कटिहार जिले के कोढा थाना अंतर्गत खेरिया गांव के समीप बीती देर रात एक ट्रक और एक आॅटो रिक्शा की सीधी टक्कर में आॅटो रिक्शा के चालक सहित उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी. कोढा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं जो रामपुर और आसपास के गांव के निवासी है.
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया. चारों शवों का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने देर रात कटिहार कोढा मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम रखा.