कुरसेला (कटिहार)/पटना : स्कूल से लौटते वक्त अपहृत पेट्रोल पंप मालिक भानु अग्रवाल की चार वर्षीया पुत्री स्पर्श अग्रवाल को पांच दिन बाद रविवार की रात नेपाल बरामद कर लिया गया है. एसटीएफ, कटिहार व नेपाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बच्ची को सकुशल मुक्त करा लिया. नेपाल के सुनसरी जिले के भुटहा गांव में अपहर्ताओं ने बच्ची को एक झोंपड़ी में छुपा कर रखा था. इस क्रम में पुलिस ने तीन नेपाली नागरिकों सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला व स्कूल का पूर्व चालक भी शामिल है.
इसकी खबर मिलते ही एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन बच्ची को लाने के लिए सोमवार तड़के कटिहार से नेपाल अहले सुबह ही रवाना हो गये. नेपाल के क्षेत्रीय पहरी कार्यालय पूर्वी क्षेत्र बिराटनगर (डीआइजी कार्यालय) में बच्ची को रखा गया है. बच्ची के माता-पिता व परिजन खबर सुन कर नेपाल के लिये रवाना हो गये.
पुलिस के हत्थे चढ़ा मिथुन : बच्ची स्पर्श को अगवा करनेवाला स्कूल का पूर्व चालक मिथुन पासवान सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिथुन पासवान ने ही स्कूल से लौटने के दौरान स्कूल वैन से उतरने के बाद उसका अपहरण कर लिया था. एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने बताया कि मिथुन व उसके पिता ने स्पर्श के घर में ड्राइवर की नौकरी की थी.
मिथुन के अलावा भी इस अपहरण कांड में शामिल चार-पांच अन्य अपराधियों की पहचान हो चुकी है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी हो जायेगी.
एडीजी ने बताया कि कि स्पर्श अग्रवाल की बरामदगी में नेपाल पुलिस ने काफी अच्छा सहयोग किया है. वहां की पुलिस ने राज्य पुलिस के इनपुट पर काफी अच्छा काम किया है. डीजीपी ने इस मामले में नेपाल पुलिस से सहयोग की मांग की थी, जो वहां से तुरंत मिली.