कुरसेला : चार वर्षीया मासूम स्पर्श को अगवा करने वाले ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया. इससे कई घंटे तक किसी को इस बात की भनक भी नहीं लग सकी कि बच्ची अगवा हो गयी है. निजी स्कूल वाहन से सहजता से उतार कर बाइक पर बैठा कर अगवा करने वाले मासूम को ले भागे. सूत्रों के अनुसार, बच्ची को अगवा कर ले जाने में अपाची बाइक और बोलेरो का प्रयोग किया गया. स्कूल वाहन से स्पर्श को उतार कर बाइक पर बिठा कर दो युवक एसएच-77 पर ले भागे. बाइक पर बच्ची को अगवा करने वाले मिथुन कुमार पासवान के साथ एक और युवक था,
जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. समझा जाता है कि सुनियोजित योजना के तहत अगवा करने वाले ने एसएच-77 पर बल्थी महेशपुर डुमरिया गांव के बीच बोलेरो लगा रखी थी. अगवा करने वालों ने बच्ची को बाइक से उतार कर बोलेरो पर बिठाया और ले भागे. बोलेरो पर बच्ची को दो युवकों के साथ सवार होने की बातें सामने आ रही हैं. घटना को अंजाम देने में प्रयोग की गयी बाइक का पता नहीं चल सका है.