36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत को लेकर प्रशासनिक दावा खोखला : सांसद

मुख्यमंत्री से आज मिलेंगे सांसद कटिहार : जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तीन दिवसीय दौरा करने के बाद रविवार को सांसद तारिक अनवर ने कहा कि बाढ़ राहत को लेकर किये जा रहे प्रशासनिक दावे सही नहीं है. बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच प्रशासनिक दावों के अनुरूप राहत व बचाव कार्य नहीं किये जा […]

मुख्यमंत्री से आज मिलेंगे सांसद

कटिहार : जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तीन दिवसीय दौरा करने के बाद रविवार को सांसद तारिक अनवर ने कहा कि बाढ़ राहत को लेकर किये जा रहे प्रशासनिक दावे सही नहीं है. बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच प्रशासनिक दावों के अनुरूप राहत व बचाव कार्य नहीं किये जा रहे हैं.
प्रेस वार्ता में श्री अनवर ने कहा कि प्रभावित प्रखंडों में दौरा के दौरान स्थानीय बीडीओ, सीओ व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक में भी यह बात सामने आयी कि प्रखंड स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त राहत सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गयी है. जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सोमवार को वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे तथा उन्हें पूरी स्थिति से अवगत करायेंगे. साथ ही सांसद ने कहा कि कटिहार सहित सीमांचल में आयी बाढ़ को लेकर वह संसद के चालू सत्र में इस मुद्दे को लेकर सवाल उठायेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलकर बाढ़ राहत को लेकर अतिरिक्त सहायता की मांग करेंगे.
कटिहार जिले में पांच लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित है. जिले में राहत शिविर खोले गये हैं, लेकिन उसकी स्थिति ठीक नहीं है. प्रभावित लोगों को राहत शिविर में पका हुआ भोजन या सूखा राशन नहीं मिल रहा है. पेयजल का गंभीर संकट बाढ़ पीड़ितों के समक्ष है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवा और चिकित्सक की उपस्थिति का दावा किया जा रहा है, लेकिन जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरा के क्रम में वह बलरामपुर पीएचसी गये, तो वहां किसी तरह की दवा उपलब्ध नहीं थी. मात्र एक चिकित्सक बैठे थे. उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी विपदा से निबटने के लिए रेलवे का सहयोग लिया जाना चाहिये.
कटिहार रेल मंडल अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर चिकित्सा शिविर लगाया जाना चाहिये. बाढ़ के पानी घटने के साथ ही महामारी फैलने की आशंका बढ़ जायेगी. इन तमाम मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व रेल मंत्री सुरेश प्रभु को भी पत्र लिखा है. प्रेस वार्ता में एनसीपी के जिलाध्यक्ष दिलीप विश्वास, वरिष्ठ नेता प्रो पवन झा, ओपी सिंह, सुकुमार सिंह झा, जिला प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला, फिरोज अहमद कुरैशी, राजीव चाकी, संजय सिंह पुतुल, एजाज आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें