बरारी : थाना क्षेत्र के उत्तरी भंडारतल के गाजीटोला का दियरा क्षेत्र रविवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दो गांवों के बीच हुई गोलीबारी में एक गांव के तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल मे भरती कराया गया है. सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. गाजीटोला गंगा के दियरा क्षेत्र में फसल चराने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. आरोप है कि रविवार को बेदंदा गांव के कई लोग अपने मवेशियों से दूसरे गांव के लोगों की फसल चरा दिये. विरोध करने पर 20 की संख्या में आये लोगों ने गाजीटोला के लोगों पर हमला बोल दिया.
इस दौरान गोलीबारी में मो कासिम, मो हाशिम शिथिल टोला बांध एवं मो कुसुमउ्दीन नया टोला बैडंडा निवासी को गोली लग गयी. स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल भेजा. सूचना पर डीएसपी लाल बाबू यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां एक पक्ष के गाजो मरड़ को ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा था. ग्रामीणों का आरोप था कि इसके ही शह पर बेदंदा गांव के लोगों ने गोलीबारी की है. पुलिस ने मौके पर दो खोखा बरामद किया. ग्रामीणों ने गाजो मरड़ को पुलिस को सौंप दिया. मौके पर कोढ़ा इंस्पेक्टर सुनील कुमार, बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार, सेमापुर थानाध्यक्ष अमृत कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सहित पोठिया एवं कुरसेला पुलिस मौजूद थी.