28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क बना है स्टैंड

सूरत-ए-हाल : शहर में नहीं है पार्किंग की व्यवस्था पार्किंग के अभाव में लोग साइकिल, मोटरसाइकिल सहित चार पहिया वाहन सड़क किनारे खड़ा कर बाजार करने निकल जाते हैं. सड़क किनारे वाहन लगाने से अन्य लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. कटिहार : शहर में इन दिनों जाम की समस्या विकराल होती […]

सूरत-ए-हाल : शहर में नहीं है पार्किंग की व्यवस्था

पार्किंग के अभाव में लोग साइकिल, मोटरसाइकिल सहित चार पहिया वाहन सड़क किनारे खड़ा कर बाजार करने निकल जाते हैं. सड़क किनारे वाहन लगाने से अन्य लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.
कटिहार : शहर में इन दिनों जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. जाम लगने का मुख्य कारण पार्किंग की सुविधा नहीं होना है. पार्किंग के अभाव में लोग साइकिल, मोटरसाइकिल सहित चार पहिया वाहन सड़क किनारे खड़ा कर बाजार करने निकल जाते हैं. सड़क किनारे वाहन लगाने से अन्य लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाले शहीद चौक से स्टेशन जाने वाली सड़क मंगलबाजार की हालत यह है कि यहां हर समय सड़क के दोनों किनारों पर वाहन खड़े रहते हैं. गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर रोड में भी हमेशा दोनों तरफ वाहन खड़े रहते हैं.
एमजी रोड का भी यही हाल है. इसके कारण हर दस मिनट पर जाम लगता रहता है. शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग सड़क के किनारे ही वाहन खड़ा कर देते हैं जो जाम का सबब बनता है. पर, पार्किंग की दिशा में नगर निगम प्रशासन, जिला प्रशासन दोनों ही उदासीन बने हुए हैं.
बस स्टैंड के हटने के बाद भी जाम से छुटकारा नहीं
शहीद चौक से बस स्टैंड को तो हटा दिया गया, फिर भी जाम की समस्या बरकरार है. बस स्टैंड के चले जाने के बाद भी हर दिन जाम से लोग जूझते हैं. जब बस स्टैंड यहां था तो जाम की समस्या विकराल थी. अब यह बस स्टैंड अस्थायी रूप से मनिहारी मोड़ सहायक थाना के पास संचालित किया जा रहा है.
पुराने बस स्टैंड की जगह ऑटो स्टैंड ने ले ली है. मनिहारी की तरफ जाने वाली ऑटो शहर के भीतर से होकर ही जाती है. इस कारण भी शहीद चौक के आसपास जाम की समस्या बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें