Advertisement
बिना खाता के नहीं मिलेगी पेंशन
अप्रैल से पेंशन का भुगतान लाभुक के बैंक खाते के माध्यम से किया जाना है. अब तक जिले में 1.57 लाख लाभुकों में से मात्र 59081 लाभुकों का ही बैंक खाता खुल सका है. यानी करीब एक लाख लाभुकों का खाता खोला जाना बाकी है. कटिहार : आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर वृद्धों को […]
अप्रैल से पेंशन का भुगतान लाभुक के बैंक खाते के माध्यम से किया जाना है. अब तक जिले में 1.57 लाख लाभुकों में से मात्र 59081 लाभुकों का ही बैंक खाता खुल सका है. यानी करीब एक लाख लाभुकों का खाता खोला जाना बाकी है.
कटिहार : आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर वृद्धों को दिये जाने वाले सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान लाभुक को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में होगा. चालू वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल से पेंशन राशि का भुगतान लाभुक के बैंक खाते के माध्यम से किया जाना है.
लाभुकों में न केवल आर्थिक, सामाजिक रूप से कमजोर वृद्ध हैं, बल्कि नि:शक्त व विधवा लाभुक भी पेंशन का लाभ लेते रहे हैं. अब सरकार ने यह अनिवार्य कर दिया है कि जब तक लाभुक का आधार सीडिंग के साथ बैंक खाता नहीं होगा, तब तक उन्हें पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. राज्य सरकार ने युद्धस्तर पर लाभुकों का बैंक खाता खुलवाने व आधार सीडिंग के लिए लगातार अभियान चलाया है.
राज्य के मुख्य सचिव के दिशा निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी ललन जी ने जिले के सभी बीडीओ को प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों का खाता खुलवा कर आधार सीडिंग करने का समय-समय पर निर्देश देते रहे हैं, लेकिन बीडीओ पर मुख्य सचिव व डीएम के आदेश का कोई असर नहीं है. फलस्वरूप जिले में 1.57 लाख लाभुकों में से मात्र 59081 लाभुकों का ही बैंक खाता खुल सका है. यानी करीब एक लाख लाभुकों का खाता खोला जाना बाकी है.
खाता खुलवाने व आधार सीडिंग के लिए प्रोत्साहन राशि भी
सरकार ने साफ कर दिया है कि अप्रैल 2016 से बिना बैंक खाता के किसी भी लाभुक को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार ने स्पष्ट किया है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को हर हाल में बैंक खाता खोल कर आधार सीडिंग कराना है. बेबस व लाचार वृद्ध, नि:शक्त पेंशनधारकों की इतनी क्षमता नहीं है कि वह बैंक का चक्कर लगायें तथा खाता खुलवाये. यही वजह है कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने डीएम को लाभुकों का खाता खुलवाने तथा आधार सीडिंग कराने पर प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की है. मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में डीएम ने करीब 15 दिन पूर्व सभी बीडीओ को मुख्य सचिव का पत्र संलग्न करते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. पर, स्थिति अभी भी ढाक के तीन पात वाली है.
आदेश को बीडीओ नहीं देते तवज्जो
दरअसल सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों का खाता खुलवाने व आधार सीडिंग के लिए उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना लगातार हो रही है. बीडीओ के निर्देशन में पेंशनधारकों का खाता खुलवाना व आधार सीडिंग का कार्य किया जाना है. पर, पिछले छह महीने से यह काम अधर में लटका हुआ है. पिछले छह माह से अधिक समय से वरीय अधिकारी द्वारा बीडीओ को लगातार निर्देश दिया जाता रहा, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. मुख्य सचिव ने अपने निर्देश में यहां तक व्यवस्था दी कि बैंक खाता खुलवाने व आधार सीडिंग के लिए विकास मित्र सहित स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कर्मियों को लगाया जाये. इसके विरुद्ध प्रोत्साहन राशि देने की भी व्यवस्था की गयी. पर, अब तक यह कार्य कछुआ गति से चल रहा है.
अब तक मात्र 59081 का ही खुल सका है बैंक खाता
जिले के 16 प्रखंडो में कुल 157272 पेंशनधारी है. इसमें से मात्र 59081 लाभुकों का ही आइएफएससी कोड के साथ बैंक खाता खुल सका है. वहीं आधार कार्ड सीडिंग के मामले में स्थिति और भी बदतर है. मात्र 14100 लाभुकों का ही आधार सीडिंग हुआ है. इस बार लाभुकों का मोबाइल नंबर भी मांगा गया है. इसमें मात्र 221 लाभुकों का ही मोबाइल नंबर स्थानीय सामाजिक सुरक्षा कोषांग को उपलब्ध हो पाया है. डीबीटी के तहत पेंशन धारकों को सीधे खाते द्वारा पेंशन राशि का भुगतान करने संबंधी मार्गदर्शिका के आलोक में की गयी प्रक्रिया का मात्र 37.56 प्रतिशत ही पूरा हो सका है.
डीएम आज करेंगे समीक्षा
इस मामले में मुख्य सचिव व समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव द्वारा लगातार की जा रही पृच्छा को लेकर जिला पदाधिकारी ललन जी गंभीर है. शनिवार को इस मामले को लेकर सभी बीडीओ की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में डीएम प्रखंडवार सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों के खाता खुलवाने व आधार सीडिंग सहित अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
कहते हैं सहायक निदेशक
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अक्षय रंजन ने बताया कि पेंशनधारकों का खाता खुलवाने व आधार सीडिंग को लेकर स्थिति काफी खराब है. शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इसकी समीक्षा की जायेगी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement