कार्यक्रम का शुभारंभ पौधरोपण से किया गया
Advertisement
लायंस क्लब ने मनायी स्वर्ण जयंती
कार्यक्रम का शुभारंभ पौधरोपण से किया गया कटिहार : लायंस क्लब के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर कई कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ इंडोर स्टेडियम में पौधारोपण से किया गया. पौधारोपण के बाद इंडोर स्टेडियम से शोभायात्रा निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी. पैरेट कमेटी के चेयरपर्सन स्वर्ण चमरिया ने […]
कटिहार : लायंस क्लब के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर कई कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ इंडोर स्टेडियम में पौधारोपण से किया गया. पौधारोपण के बाद इंडोर स्टेडियम से शोभायात्रा निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी.
पैरेट कमेटी के चेयरपर्सन स्वर्ण चमरिया ने बताया कि शोभायात्रा में लायंस क्लब की उपलब्धियों से जुड़ी तख्तियां लेकर लोग शामिल थे. आयोजन समिति के चेयरपर्सन पंकज कुमार पूर्वे ने कहा कि शोभायात्रा में एकता का संदेश दिया गया. निरंजन कुमार सिरसा स्थित लायंस सदन में तीन सौ गरीबों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया.
तेज कुमार अग्रवाल व संतोष गुप्ता ने बताया कि श्री साई नेत्रालय पटना द्वारा प्रदत्त उपकरण के सहयोग से विजन सेंटर का उद्घाटन लायंस क्लब के अंतर्राष्ट्रीय पूर्व निदेशक एपी सिंह व अशोक कुमार ने किया. अनिल चमरिया, डॉ दुर्गा प्रसाद भवानीपुर, गणेश डोकानियां, जोय भट्टाचार्य, बिनोद अग्रवाल, सुबोल कुमार साहा राय, जितेंद्र बागवानी, रंजीत दत्ता, श्याम सुंदर अग्रवाल, संदीप अग्रवाल ने बताया कि 50 मरीजों के बीच श्रवण यंत्र वितरित किया. आयोजन में कृष्ण प्रसाद गुप्ता, पंकज सिंह, नरेश साह, जय प्रकाश गुप्ता, मनोज गुप्ता, अवधेश कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
लायंस क्लब का कार्य सराहनीय
लायंस क्लब के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में समारोह का उद्घाटन क्लब के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय एपी सिंह व जाने-माने सरोद वादक पार्थ सारथी ने किया. क्लब के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक श्री सिंह ने स्वर्ण जयंती समारोह को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में लायंस इंटरनेशनल एक ब्रांड के रूप में स्थापित है. विशिष्ट अतिथि कमल केडिया ने कहा कि स्वर्ण जयंती का आयोजन समाजिक कार्यो की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है.
मौके पर अनुपम सिंहानियां, अशोक कुमार, बिनोद सिंह, नंदा गर्ग, प्रसून कुमार जायसवाल, लालचंद संचेती के अलावे स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो आदि ने लायंस क्लब कटिहार के सामाजिक कार्यों की सराहनी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement