36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज दिखा चांद, तो कल मनेगी ईद

ईद मुबारक. बाजार में बढ़ी चहल-पहल, जोर-शोर से हो रही सफाई ईद की खरीदारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. दूसरी तरफ ईदगाह की साफ-सफाई भी जोर- शोर से चल रही है. लोगांे ममें उत्साह चरम पर है. ईद को लेकर प्रशासन भी चौकस है. जिला प्रशासन ने ईद-उल-फितर का त्योहार शांति व […]

ईद मुबारक. बाजार में बढ़ी चहल-पहल, जोर-शोर से हो रही सफाई

ईद की खरीदारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. दूसरी तरफ ईदगाह की साफ-सफाई भी जोर- शोर से चल रही है. लोगांे ममें उत्साह चरम पर है. ईद को लेकर प्रशासन भी चौकस है. जिला प्रशासन ने ईद-उल-फितर का त्योहार शांति व सोहार्द के साथ मनाये जाने की अपील की है.
कटिहार : रमजान का पाक महीना समाप्त होने के कगार पर है तथा ईद-उल-फितर को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में उत्साह बढ़ने लगा है. आपसी भाईचारा व सौहार्द के रूप में मनाये जाने वाले इस त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है. हालांकि ईद-उल-फितर में एक दिन शेष बचा है. माना जा रहा है कि चांद देखने के बाद ईद-उल-फितर मनाया जायेगा. यद्यपि बुधवार या गुरुवार को ईद होने की संभावना है.
ऐसे में मुस्लिम समुदाय के छोटे बच्चे से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों के बीच उत्साह देखा जा रहा है. नये-नये पकवान के साथ नये कपड़े की खरीदारी हो रही है. लोगों को ईद की दावत भी दी जा रही है. अधिकांश परिवार तो ईद को लेकर होने वाली खरीदारी भी पूरी कर लिए हैं. खरीददारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. दूसरी तरफ ईदगाह की साफ-सफाई भी जोर- शोर से चल रही है. वहीं जिला प्रशासन ने ईद-उल-फितर का त्योहार शांति व सोहार्द के साथ मनाये जाने की अपील की है.
समर्पण और इबादत का संदेश देता है रमजान . मुख्यालय के मुख्य बाजार में रंग बिरंगे लच्छे व सेवई की दर्जनों दुकानें रोजेदारों सहित आमलोगों को काफी आकर्षित कर रही है. कहा जाता है की रमजान सब्र, पाकिजगी, समर्पण और इबादत का संदेश देता है. ताकि इंसान इंसान का कद्र करे ,सब प्यार से रहें और नफरत से दूर हों. इस्लाम में जरूरतमंदों को जकात देने के पीछे भी इंसानीयत की भावना का समावेश प्रमुख है. रमजान हमसे बिछड़ने वाला है. जिसने भी रमजान का पुरा रोजा रखा और इबादत की उसे अल्लाह जहन्नुम की आग से दूर रखेगा.
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी चहल-पहल
ईद के दिन बनने वाले व्यंजन को लेकर मुसलिम समुदाय के लोग खरीदारी को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं. अलग-अलग वेरायटी के पकवान बनाने की तैयारी मुसलिम परिवार में जोर-शोर से चल रही है. वहीं नये वस्त्रों की खरीदारी भी तेजी से हो रही है. खासकर युवा वर्ग को रेडीमेड कपड़े लुभा रहे हैं.
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों में रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर भीड़ देखी जा रही है. युवा वर्ग नये लुक व स्टाइल वाले कपड़े पसंद कर रहे हैं. वहीं युवतियां मस्तानी ड्रेस को खासा पसंद कर रही हैं. बुधवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चहल पहल रही. हालांकि इस समुदाय का कुछ तबका परंपरागत परिधान की खरीदारी को प्राथमिकता दे रहा है. मसलन ऐसा तबका कुरता- पायजामा, शेरवानी आदि पसंद कर रहा है.
एडवांस में दे रहे मुबारकबाद
ईद-उल-फितर में अब महज कुछ घंटे बाकी हैं, लेकिन दो दिन पहले से ही एडवांस कह कर लोग एक दूसरे को बधाई देना शुरू कर दिये हैं. खासकर सोशल मीडिया में नये व आकर्षक अंदाज में बधाई दी जा रही है. वाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर आदि के जरिये ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी जा रही है. बधाई देने वालों में हर आयु वर्ग के हर समुदाय के लोग शामिल हैं. सोशल मीडिया में ईद की मुबारकबाद के साथ-साथ रमजान के पाक महीना व ईद-उल-फितर का महत्व भी बताया जा रहा है.
ईरानी खजूर बनी पहली पसंद
बाजार में कई क्वालिटी के खजूर उपलब्ध है. इनमें सउदी अरब, इरानी, ट्यूनिशिया के पैकेट बंद खजूर लोगों की पहली पसंद है. हालांकि इन देशों का खजूर बाजार में तीन सौ से लेकर 2400 रूपये तक में बिक रहा है. इसके बावजूद खजूर के पसंदीदा इसकी खूब खरीदारी कर रहे है. हालांकि बाजार में लोकल जैसे दिल्ली व कलकता का खजूर भी उपलब्ध है.
अंतिम जुमा के बाद आने लगती है ईद की खुशबू
पाक माह-ए-रमजान के अंतिम जुमा की नमाज खत्म होते ही जिले भर में ईद की खुशबू आने लगी थी . नमाजी फरमाते हैं कि अलविदा की नमाज अदा करने के बाद रमजान रूख्सत होने लगता है और ईद करीब आने को होता है. रमजान का दो आशरा खत्म हो चुका है और तीसरा हिस्सा जहन्नुम के आग से निजात का है. जो बंदा अल्लाह की इबादत कर रोजे रखता है. उसे जन्नत नसीब होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें