कटिहार : एनएफ इंप्लाइज यूनियन के सदस्यों ने साहेबपाड़ा, इमरजेंसी कॉलोनी, रेलवे न्यू कॉलोनी में सभा कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया. यूनियन के मंडल सचिव रूपेश कुमार ने बताया कि जब तक सरकार यूनियन की मांगें पूरी नहीं करती है, तब तक विभिन्न तरीकों से सरकारी नीतियों का विरोध किया जायेगा. सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट में जो वेतनमान तय किया गया है, उससे केंद्रीय कर्मचारियों को वर्तमान वेतन से भी कम वेतन मिलेगा.
रेलवे में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. रेलवे में नयी पेंशन नीति वापस लेने से 2004 के बाद जो लोग रेलवे में ज्वाइन किये हैं, उन्हें पेंशन नीति का लाभ नहीं मिल सकेगा. सरकार यदि मांगें पूरी नहीं की, तो 11 जुलाई से पूरे देश में चक्का जाम किया जायेगा. सभा में मंडल के पदाधिकारी, केंद्र के रेल नेता और विभिन्न शाखाओं के कर्मी मौजूद थे.