36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाविक संघ आज करेगा जल सत्याग्रह

नाविक संघ ने मालवाहक जहाज को दूसरे दिन भी रोक कर अपना आंदोलन जारी रखा मनिहारी : मनिहारी गंगा तट पर मालवाहक जहाज सोमवार को भी नाविक संघ, ट्रक संघ सहित मजदूरों ने रोक कर साहेबगंज प्रशासन के प्रति जम कर आक्रोश व्यक्त किया. संघ गिट्टी पत्थर ढोने वाली नाव परिचालन शुरू कराने की मांग […]

नाविक संघ ने मालवाहक जहाज को दूसरे दिन भी रोक कर अपना आंदोलन जारी रखा

मनिहारी : मनिहारी गंगा तट पर मालवाहक जहाज सोमवार को भी नाविक संघ, ट्रक संघ सहित मजदूरों ने रोक कर साहेबगंज प्रशासन के प्रति जम कर आक्रोश व्यक्त किया. संघ गिट्टी पत्थर ढोने वाली नाव परिचालन शुरू कराने की मांग पर अडे है. मनिहारी घाट से साहेबगंज के लिए यात्री सेवा सोमवार को भी चालू रही. नाव और ट्रक संघ सहित मजदूरों ने आप नेता विक्टर झा के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे हैं.
आप नेता ने बताया कि यह आंदोलन अनिश्चितकालीन चलेगी. जब तक साहेबगंज प्रशासन हमारी मांग को नहीं मान लेती है. मनिहारी गंगा तट से मालवाहक जहाज को खुलने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मनिहारी प्रशासन ने गिट्टी पत्थर ढोने वाली नाव पर रोक नहीं लगाई है. साहेबगंज प्रशासन ने जहाज प्रबंधन के दवाब पर रोक लगायी है. उन्होंने कहा कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
आप नेता आज कई आंदोलनकारी के साथ करेंगे जल सत्याग्रह: मनिहारी-साहेबगंज के बीच गिट्टी पत्थर ढोने वाली नाव का परिचालन शुरू और मालवाहक जहाज परिचालन में ट्रक भाडा के नाम पर भारी अनियमितता समाप्त कराने की मांग को लेकर मंगलवार को आंदोलनकारी जल सत्याग्रह करेंगे. आप नेता विक्टर झा के नेतृत्व में कई आंदोलनकारी गंगा नदी में जल सत्याग्रह करेंगे. आप नेता श्री झा ने बताया कि 24 जून को अनुमंडल कार्यालय परिसर में नाव चलाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिये. 26 से मालवाहक जहाज को पूरी तरह बाधित कर अपनी मांगों को पूरी कराने की मांग कर रहे हैं. लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर जल सत्याग्रह का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे से गंगा जल के अंदर बिना कुछ खाये अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह मांग पूरी होने तक जारी रहेगी.
तीन मालवाहक जहाज सोमवार को भी खुलने नहीं दिया: मनिहारी गंगा तट पर सोमवार को भी तीनों मालवाहक स्टीमर जहाज को आंदोलनकारी ने खुलने नहीं दिया.इस जहाज पर गिट्टी पत्थर लदे ट्रकों को भी उतरने नहीं दिया गया.आप नेता विक्टर झा ने बताया कि मनिहारी -साहेबगंज के बीच पिछले एक वर्षों से गिट्टी पत्थर ढोने वाली नाव परिचालन बंद रहने के कारण यह कदम उठाया गया है.उन्होने कहा कि स्टीमर वाले नाव नहीं चलने दे रहे हैं.हमारा चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. मनिहारी गंगा तट पर मालवाहक स्टीमर को रोक कर आंदोलनकारी जहाज पर कार्रवाई की मांग अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह से की. आंदोलनकारी का कहना है कि जो जहाज का लाइसेंस नंबर लेसी ने प्रशासन को दिया है. उस नंबर का जहाज नहीं चल रहा है. जहाज अवैध है. अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि जिला परिवहन पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई है. जिला परिवहन पदाधिकारी इसकी जांच करेंगे.
आंदोलनकारी को जल सत्याग्रह की नहीं मिली इजाजत
मनिहारी गंगा तट पर जल सत्याग्रह की इजाजत अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने नहीं दी.नाविक संघ का शिष्टमंडल ने एसडीओ से मिल कर गंगा नदी में सत्याग्रह करने की अनुमति देने की मांग सोमवार को की. एसडीओ और एएसपी विशाल शर्मा ने अनुमंडल कार्यालय में जल सत्याग्रह नहीं करने की अपील की. लेकिन शिष्टमंडल नहीं माना. आंदोलनकारी विक्टर झा और आलमगीर ने बताया कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उनलोगों ने बताया कि मंगलवार को जल सत्याग्रह होगा.
एसडीओ व एसडीपीओ से वार्ता दूसरे दिन भी नहीं हुआ सफल
अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अरुण कुमार सिंह और एसडीपीओ सह एएसपी विशाल शर्मा ने आंदोलनकारी के शिष्टमंडल से सोमवार को बात की. नाविक संघ की ओर से आप नेता विक्टर झा, एनुल अंसारी, धौलेंद् ओझा, अमीरूद्दीन, गांधी यादव, पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह, प्रमोद यादव, भूटान आदि ने अपनी मांगों को रखा. एसडीओ अरूण कुमार सिंह ने आंदोलन खत्म करने की अपील करते हुए एक माह का समय देने को कहा. उन्होंने कहा कि एसडीओ व एसडीपीओ की संयुक्त एक रिपोर्ट जिला भेजी जायेगी. जिला से जिला पदाधिकारी उस रिपोर्ट को डीसी साहेबगंज को भेजेंगे. एक माह के अंदर निदान निकलने की बात कही. नाविक संघ का शिष्टमंडल अपनी मांग नाव परिचालन तुरंत चालू करवाने की मांग पर डटे रहे. इसके बाद बात नही बनी.मौके पर बीडीओ श्री राम पासवान, सीओ चंद्र कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें