कटिहार : पशु काटे जाने के विरोध में हवाई अड्डा चौक पर एक पक्ष के लोगों ने घंटो कटिहार मनिहारी मुख्य मार्ग पर आगजनी कर मुख्य मार्ग जाम कर दिया था. इस कारण दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंस गये. कटिहार से मनिहारी जाने वाली छोटी वाहनों में ऑटो, चार पहिया वाहन आदि तो संपर्क पथ से किसी अन्य रास्ते से निकल रहे थे, जबकि बड़े वाहन ट्रक व बस में यात्री फंस कर हलकान हो रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ सुभाष प्रसाद, एसडीपीओ लाल बाबू यादव, नगर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया.
परीक्षार्थियों को हुई परेशानी : पार्ट वन की परीक्षा सहित अन्य परीक्षा को लेकर भी परीक्षार्थी को काफी परेशानी हुई. आक्रोशितों ने सड़क जाम इस प्रकार किया था कि उस मार्ग से एक साइकिल भी नहीं निकल पा रहा था. जिला स्कूल जाने वाले परीक्षार्थी को भी इस जाम में फंसकर परेशान होना पड़ा.