कटिहार : सदर अस्पताल में बुधवार की रात चिकित्सक के साथ हुई मारपीट व अस्पताल में तोड़फोड़ को लेकर सीएस एसएन झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीएम ललन जी व एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल की सुरक्षा व चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर ज्ञापन दिया. सीएस ने कहा कि इलाज के क्रम में अक्सर इस प्रकार की घटना सदर अस्पताल में होती रहती है.
इसके शिकार स्वास्थ्य कर्मी या चिकित्सक को होना पड़ता है. साथ ही सदर अस्पताल में भी तोड़फोड़ आक्रोशित करते हैं. ऐसे मामले में पुलिस प्रशासन का सहयोग नितांत आवश्यक है. सीएस ने डीएम व एसपी से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की भी मांग की. डीएम व एसपी ने सीएस को आश्वस्त किया कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी. अगर हुई भी तो उसमें पुलिस प्रशासन आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करेगा. बताते चलें कि बीते दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने पटना में चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट को लेकर सूबे के सभी जिलाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को अस्पताल व चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया था.