कटिहार : कटिहार से सहरसा जाने वाली कटिहार जयनगर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन 23 जून से कटिहार से चलेगी. उक्त आशय की जानकारी एनएफ रेलवे के सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 15284 जो कटिहार से 11.30 बजे रात में खुलेगी,
जो पूर्णिया, पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी जंकशन, मुरलीगंज, मधेपुरा होते हुए सहरसा सुबह 5.05 मिनट पर पहुंचेगी. वहां से जयनगर के लिए रवाना होगी. जयनगर 15283 ट्रेन सुबह खुलेगी, जो सुबह 5.05 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी तथा उक्त ट्रेन सहरसा से 5.30 बजे खुलेगी, जो कटिहार दिन के 2.15 बजे पहुंचेगी. बताते चलें कि रेल अमान परिवर्तन को लेकर बीते कई वर्षो से कटिहार- सहरसा रेल खंड पूर्णत: बंद था. छोटी रेलवे लाइन से बड़ी रेलवे लाइन में इसे परिवर्तन किया गया. इसके बाद पूर्णिया बाया सहरसा होते हुए बीस दिन पूर्व कोसी एक्सप्रेस ट्रेन पटना के लिए खुली है. गुरुवार से कटिहार से सहरसा वाया जयनगर के लिए ट्रेन खुलेगी.
चार अवैध वेंडर समेत छह गिरफ्तार: कटिहार. आरपीएफ कमांडेट मोहम्मद साकिब के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार बासू ने कटिहार प्लेटफाॅर्म पर बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में चार अवैध वेंडर तथा दो अन्य मामलों में दो रेल यात्रियों को आरपीएफ ने हिरासत में लिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर सह कटिहार कार्यालय प्रभारी श्री बासु ने बताया कि गिरफ्तार वेंडर व रेल यात्रियों को रेल कोर्ट के सुपूर्द कर दिया गया है.