कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में सोमवार को प्रमंडलीय समीक्षा बैठक व जीविका से जुड़ी महिलाओं को संबोधित करने के बाद सड़क मार्ग से करीब पांच बजे अपराह्ण में कटिहार पहुंचे. सीएम कटिहार जकशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कुछ देर रूके, उसके बाद राजधानी एक्सप्रेस से पटना रवाना हो गये. सीएम के काफिला […]
कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में सोमवार को प्रमंडलीय समीक्षा बैठक व जीविका से जुड़ी महिलाओं को संबोधित करने के बाद सड़क मार्ग से करीब पांच बजे अपराह्ण में कटिहार पहुंचे. सीएम कटिहार जकशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कुछ देर रूके, उसके बाद राजधानी एक्सप्रेस से पटना रवाना हो गये. सीएम के काफिला के साथ विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव सहित कई आला अधिकारी शामिल थे.
जबकि पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश नारायण सिंह, पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे. यूं तो सीएम के आगमन को लेकर कटिहार के विभिन्न मार्गों सहित स्टेशन परिसर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. लेकिन कटिहार जकशन के प्लेटफाॅर्म संख्या 1 पर सीएम के पहुंचने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.
मंत्री व आला अधिकारी थे साथ :
सीएम के साथ पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, गृह विभाग के प्रधान सचिव अमिर सूबहानी सहित कई विभाग के प्रधान सचिव व वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. कटिहार पहुंचने के बाद सीएम के स्वागत को लेकर स्थानीय नेताओं की लंबी कतारें थी. लेकिन अधिकांश स्थानीय नेताओं को निराशा ही हाथ लगी. सीएम प्लेटफार्म संख्या एक पर आकर वीवीआईपी कक्ष में प्रवेश कर गये. बाहर लोग बुके व माला लेकर इंतजार करते रह गये. बाद में राजधानी एक्सप्रेस से सीएम पटना के लिये रवाना हो गये. इस अवसर पर डीएम ललन जी, एसपी डा एस एम जैन सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे.