कटिहार : लूट के 48 घंटे बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यवसायी वर्ग में आक्रोश है. सर्राफा व्यवसायी गोपाल सोनी ने कहा कि जिस तरह अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, उससे व्यवसायी वर्ग में डरा हुआ है. सर्राफा व्यवसायी बनवारी सोनी ने कहा कि पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था नहीं संभल रही है, तो कानून व्यवस्था कैसे संभाल सकेगी. सर्राफा व्यवसायी मनोज ने कहा कि पुलिस पर से भरोसा उठता जा रहा है.
राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पुलिस की नाकामी की वजह से व्यापारी व पब्लिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सर्राफा व्यवसायी प्रेमनाथ प्रसाद ने कहा कि पुलिस व्यापारी वर्ग को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल है, इसलिए व्यापारियों को आर्म्स का लाइसेंस दे. उमानाथ स्वर्णकार ने कहा कि अगर पुलिस चुस्त होती तो अपराधी इतनी बड़ी डकैती का दुस्साहस नहीं करते. कौशल कुमार ने कहा कि जिस तरह सीसीटीवी फुटेज में अपराधिक गतिविधियां हैं,
जाहिर है कि अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है. संजय सिंह उर्फ बंटु ने कहा कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटे गये सामान की बरामदगी भी करे. चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष बिमल सिंह बेगानी, पंकज तमाखूवाला ने भी आश्चर्य जताते हुए कहा कि 48 घंटे में मात्र पुलिस अपराधियों की शिनाख्त ही कर पायी है. भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है. व्यवसायी विश्वनाथ मुकिम ने कहा कि जिस तरह अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया है वह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ी चुनौती है. व्यवसायी संजय सिंह पुतुल ने भी 48 घंटे बीतने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आश्चर्य जताया.