आभूषण लूटकांड . शक के आधार पर कई संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
Advertisement
ताबड़तोड़ छापेमारी, पर हाथ खाली
आभूषण लूटकांड . शक के आधार पर कई संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी आभूषण दुकान में लूट के शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. निकटवर्ती जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है. एएसपी विशाल शर्मा के नेतृत्व में एसपी ने एक टीम का गठन किया है. शनिवार […]
आभूषण दुकान में लूट के शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. निकटवर्ती जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है. एएसपी विशाल शर्मा के नेतृत्व में एसपी ने एक टीम का गठन किया है. शनिवार की रात से लेकर रविवार को दिन भर पुलिस की छापेमारी जारी रही. कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. रविवार को पुलिस ने जिला मुख्यालय सहित मनिहारी में भी छापेमारी की. पुलिस फिलहाल इस संबंध में विशेष जानकारी देने से इंकार कर रही है. वहीं गिरफ्तारी नहीं होने से व्यवसायी आक्रोशित हैं.
कटिहार : शुक्रवार को दिन दहाड़े सर्राफा व्यवसायी के दुकान में डेढ़ करोड़ की लूट मामले में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर एएसपी विशाल शर्मा तथा कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव के नेतृत्व में जिले के शहरी क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार छापेमारी चलती रही. इस दौरान पुलिस ने शहरी क्षेत्र से भी कई कुख्यात व जघन्य कांड में शामिल अपराधियों के घर व उनके ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की. कई पुराने हिस्ट्रीसीटर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ कर रही है. घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान तेज कर दी गयी है. इस क्रम में एसपी के निर्देश पर कटिहार पुलिस बंगाल पुलिस से भी संपर्क किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement