कटिहार : आज भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो बेटी को संतान नहीं बल्कि बोझ समझते हैं, जबकि बेटे को घर का वंशज समझते हैं. कुछ ऐसा ही मामला गुरुवार को एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन के जनता दरबार में पहुंचा. डंडखोरा थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी नासरीन पति मो शराफत अपनी दो मासूम जुड़वा बेटियों को लेकर एसपी से मिलने पहुंची.
पीड़िता नासरीन ने एसपी को बताया कि उसके पति व ससुराल वाले बेटी जनने के बाद से ही उसे प्रताड़ित करने लगे. प्रताड़ना का सिलसिला लगातार चलता रहा. अंतत: ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. अब वह अपनी दोनों मासूम बेटियों को लेकर अपने मायके कटिहार महमूद चौक में रह रही है.
उसने प्रेम विवाह किया था. इस संदर्भ में एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने कहा कि मामले को लेकर महिला थाना पुलिस को एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी.