कटिहार : सर मेरी पत्नी का शादी की नियत से अपहरण कर लिया गया. शिकायत लेकर मैं सुधानी ओपी पहुंचा और ओपी प्रभारी को घटना की जानकारी दी. थाने में आवेदन भी दिया. कुछ दिन बाद पत्नी की बरामदगी के बारे में जानकारी लेने ओपी प्रभारी के पास पहुंचा तो सुविधा शुल्क की मांग की. […]
कटिहार : सर मेरी पत्नी का शादी की नियत से अपहरण कर लिया गया. शिकायत लेकर मैं सुधानी ओपी पहुंचा और ओपी प्रभारी को घटना की जानकारी दी. थाने में आवेदन भी दिया. कुछ दिन बाद पत्नी की बरामदगी के बारे में जानकारी लेने ओपी प्रभारी के पास पहुंचा तो सुविधा शुल्क की मांग की.
उक्त बातें सुधानी ओपी निवासी उत्तम कुमार यादव पिता पांडव यादव ने गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में आवेदन देते हुए कही. पीड़ित ने एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन से कहा कि बात पत्नी की बरामदगी की थी, इसलिए ओपी प्रभारी को सुविधा शुल्क भी दिया. बावजूद उसकी पत्नी व बच्चे बरामद नहीं हुए. कुछ दिन बाद फिर गाड़ी की मांग की. किराये की गाड़ी भी मुहैया करा दी, बावजूद पत्नी व बच्चे नहीं मिले.
बरामद नहीं हुए.
बीबी-बच्चे, तो नहीं मिले, लेकिन पुलिस ने उन्हें ढूंढ़ने के नाम पर उसका आर्थिक शोषण जरूर किया. उत्तम कुमार ने एसपी से कहा कि जब तीसरी बार ओपी प्रभारी के पास पहुंचा, तो उन्होंने फिर से किराये के वाहन की मांग की. तब उससे रहा नहीं गया और वह जनता दरबार पहुंच गया.
होगी जांच : एसपी
मामले की जांच की जायेगी. इसमें संबधित अधिकारी के दोषी पाये जाने पर उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन, एसपी