Advertisement
दबंगई : छेड़खानी के विरोध पर मां, पुत्र व पुत्रवधू को पीटा
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के ओटी पाड़ा पाल मार्केट में एक महिला दुकानदार के परिजनों द्वारा छेड़खानी का विरोध करना उक्त महिला व उसके परिजनों को तब महंगा पड़ गया जब आरोपी युवक व उसके घरवालों ने उक्त महिला के सास, पति व उसे बुरीतरह से पीट दिया. धारदार हथियार से उसकी अंगुली पर […]
कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के ओटी पाड़ा पाल मार्केट में एक महिला दुकानदार के परिजनों द्वारा छेड़खानी का विरोध करना उक्त महिला व उसके परिजनों को तब महंगा पड़ गया जब आरोपी युवक व उसके घरवालों ने उक्त महिला के सास, पति व उसे बुरीतरह से पीट दिया. धारदार हथियार से उसकी अंगुली पर प्रहार कर दिया. जिससे वह महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
घटना बाबत पीड़ित परिवार घायला अवस्था में सहायक थाना पहुंचा जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार देबू चौधरी की पत्नी अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए पाल मार्केट में नास्ता का दुकान चलाती है. दुकान पर उसकी पत्नी चांदनी देवी व सास मीरा देवी भी बैठा करती थी. पीड़ित महिला के अनुसार सोनू कुमार जयसवाल पिता दिलीप जायसवाल अक्सर उसके दुकान पर आता था और उसके चांदनी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता था. चांदनी उनकी बातों को अनसुनी कर अपने दुकान में ध्यान देती. सोनू का उसकी दुकान पर आवागमन बढ़ गया, जिस कारण चांदनी के सास को भी काफी परेशानी होने लगी.
धारदार हथियार से किया प्रहार
हद तो तब हो गयी जब साेनू ने उसके छेड़खानी की. इस बात का विरोध चांदनी के पति देबू चौधरी व मां मीरा देवी ने किया. छेड़खानी का विरोध कर युवक व पीड़ित महिला के परिजनों में विवाद उत्पन्न हो गया. वह यह विवाद मारपीट धक्का मुक्की तक पहुंच गयी . घटना को देख आरोपी युवक के पिता जिसकी पाल मार्केट में फोटो स्टेट की दुकान है. दिलीप जायसवाल व पुत्र भानु कुमार जयसवाल घटना स्थल की ओर दौड़ा और धारदार हथियार से चांदनी देवी पर प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसमें आरोपियों ने उसके हाथ की उंगली भी काट दी. इस दौरान उसके परिजनों ने देबू चौधरी, मीरा देवी को भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह कहते हैं कि घटना की जानकारी उन्हें है, लेकिन लिखित शिकायत नहीं मिल पायी है. बयान दर्ज होने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement