कटिहार : बैंक मैनेजर तथागत व उसकी पत्नी स्मृति के मामले में स्मृति के द्वारा उसके माता-पिता से बात होने पर भले ही कटिहार रेल प्रशासन ने राहत की सांस ले रही हो, लेकिन वास्तविकता यही है कि बैंक मैनेजर की पत्नी का सही पता नहीं लग पाया है. हालांकि इस बाबत रेल एसपी ने […]
कटिहार : बैंक मैनेजर तथागत व उसकी पत्नी स्मृति के मामले में स्मृति के द्वारा उसके माता-पिता से बात होने पर भले ही कटिहार रेल प्रशासन ने राहत की सांस ले रही हो, लेकिन वास्तविकता यही है कि बैंक मैनेजर की पत्नी का सही पता नहीं लग पाया है. हालांकि इस बाबत रेल एसपी ने पुष्टि कर दी है कि स्मृति ट्रेन से मोकामा स्टेशन पर खुद ही उतरी है. उन्होंने यह भी बताया है कि वह गाजियाबाद में है. इसकी जानकारी उसके परिजनों से मिली है.
फिलहाल रेल पुलिस उक्त कॉल को ट्रेस करने में जुटी है.
क्या है मामला : गत सोमवार की रात कैपिटल एक्सप्रेस से पटना पत्रकार कॉलोनी कंकड़बाग निवासी तथागत जो यूपी के गोंडा में इलाहाबाद बैंक में पदस्थापित हैं. अपनी पत्नी स्मृति के साथ कैपिटल एक्सप्रेस के एसी कोच- वन में सफर कर रहे थे. इस क्रम में वह ट्रेन से गायब हो गयी. पति ने कटिहार पहुंचकर जीआरपी में पत्नी की गुमशुदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें बताया गया कि मोकामा के बाद वह अपने बर्थ पर नहीं थी. इधर कटिहार जीआरपी व मोकामा जीआरपी मामले की जांच में जुटी है.