बेलहर : अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार बेलहर बांका के द्वारा 31 मई मंगलवार को व्यसन मुक्ति आंदोलन के अवसर पर मोटर साइकिल जुलूस निकाला गया. इस दौरान प्रखंड के धनयारी, हरदिया, चरैया, गेरूआ, खसिया, घोघा, दाड़ा, हथिया, झिकुलीया, गढी, जमुआ, सौताडीह, गुवाचक, बेलहर होते हुए साहबगंज, रांगा, बनगामा, काशिडीह आदि गांव में नशा उन्मूलन का प्रचार- प्रसार किया गया. तथा रात्री विश्राम राजपुर एवं वघुनीया गांव में कर दीप यज्ञ कर लोगों को नशा से होने वाली बीमारी एवं परेशानी के बारे में जानकारी दिया गया.
इस क्रम में गायत्री परिवार ने बिहार सरकार को भी धन्यवाद दिया कि इसने बिहार में शराब बंद कराया है. उन्होंने इसके साथ अन्य प्रकार के नशीली पदार्थ के खरीद विक्री पर भी रोक लगाने की मांग किया है. तभी एक अच्छे समाज एवं स्वस्थ देश का निर्माण संभव हो सकेगा. इस मौके पर जयप्रकाश सिंह, कार्यनंद साह, लालधारी यादव, भरतलाल पंडित, त्रिपुरारी सिंह, भागीरथ सिंह, दामोदर सिंह, शंकर प्रसाद, परशुराम सिंह आदि शामिल थे.