सफलता. मनिहारी गंगा तट पर पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
83 ओवरलोड ट्रक जब्त
सफलता. मनिहारी गंगा तट पर पुलिस ने की कार्रवाई मनिहारी पुलिस ने मंगलवार शाम मनिहारी गंगा तट पर ओवर लोड गिट्टी-पत्थर लदे ट्रकों के विरुद्ध कार्रवाई की. इस दौरान 84 ट्रकों को पकड़ा गया. ओवरलोडिंग के विरुद्ध मनिहारी पुलिस की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. मनिहारी : मनिहारी गंगा तट पर मंगलवार […]
मनिहारी पुलिस ने मंगलवार शाम मनिहारी गंगा तट पर ओवर लोड गिट्टी-पत्थर लदे ट्रकों के विरुद्ध कार्रवाई की. इस दौरान 84 ट्रकों को पकड़ा गया. ओवरलोडिंग के विरुद्ध मनिहारी पुलिस की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.
मनिहारी : मनिहारी गंगा तट पर मंगलवार शाम को ओवर लोड गिट्टी-पत्थर लदे ट्रकों पर कार्रवाई हुई. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने ओवर लोड 84 ट्रकों को पकड़ा. मनिहारी पुलिस ने जिला परिवहन पदाधिकारी को ओवर लोडे गिट्टी लदे ट्रकों में लदी गिट्टी के चलान जांच व जुर्माना की सूचना दी. मनिहारी पुलिस की सूचना पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार और मोटर यान निरीक्षक पी सारथी मंगलवार रात मनिहारी गंगा तट पहुंचे. व जांच कर पकड़े गये ट्रकों पर जुर्माना की कार्रवाई में जुट गये.
प्रतिदिन साहेबगंज से दौ सौ ट्रक आते हैं मनिहारी
ज्ञात हो कि मनिहारी पुलिस ने ओवरलोडिंग के विरुद्ध अब तक इससे बड़ी कार्रवाई नहीं की है. इन सभी ट्रकों को गिट्टी पत्थर लोड कर साहेबगंज समदा घाट से स्टीमर से मनिहारी गंगा तट लाया गया था. ज्ञात हो कि मनिहारी गंगा तट पर साहेबगंज से प्रतिदिन लगभग दो सौ ट्रक स्टीमर से आते हैं. मनिहारी गंगा तट पर ओवर लोड ट्रकों पर हुई इस बड़ी कारवाई से ट्रक मालिक परेशान दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement