प्रधानाध्यापक पर ग्रामीणों ने लगाया था एमडीएम का चावल बेचने का आरोप
Advertisement
बीइओ ने की प्रधानाध्यापक के निलंबन की अनुशंसा
प्रधानाध्यापक पर ग्रामीणों ने लगाया था एमडीएम का चावल बेचने का आरोप मनिहारी : मनिहारी के बीइओ अशोक कुमार ने मध्य विद्यालय बहादुरपुर के प्रधानाध्यापक रामगोविन्द चौधरी के निलंबन की अनुशंसा की है. मनिहारी के नीमा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बहादुरपुर के प्रधानाध्यापक रामगोविन्द चौधरी पर एमडीएम का चावल बेचने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने […]
मनिहारी : मनिहारी के बीइओ अशोक कुमार ने मध्य विद्यालय बहादुरपुर के प्रधानाध्यापक रामगोविन्द चौधरी के निलंबन की अनुशंसा की है. मनिहारी के नीमा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बहादुरपुर के प्रधानाध्यापक रामगोविन्द चौधरी पर एमडीएम का चावल बेचने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया था.
बीइओ अशोक कुमार के अनुसार 18 मई को स्थानीय लोगों ने फोन पर सूचना दी थी कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक एक बोरी चावल, पांच किलो आलू ,पांच किलो दाल विद्यालय से बाहर बेचने जा रहे थे. इसी दौरान प्रधानाध्यापक को चावल, दाल, आलू के साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. बीइओ के निर्देश पर 19 मई को मध्याह्न भोजन योजना के प्रखंड साधनसेवी मनोज कुमार साह ने मामले की जांच विद्यालय जाकर की.
प्रखंड साधनसेवी ने जांच रिपोर्ट बीइओ को सौंपा. प्रखंड साधनसेवी ने जांच रिपोर्ट में कहा है कि प्रधानाध्यापक ने कबूल किया है कि उक्त सभी सामग्री प्रत्येक वर्ष की तरह स्थानीय सत्संग आश्रम में ग्रामीण सत्संगी के मांगने पर दी जा रही थी. बीइओ ने प्रखंड साधनसेवी के रिपोर्ट के आलोक में मध्य विद्यालय बहादुरपुर के प्रधानाध्यापक रामगोविन्द चौधरी के निलंबन या विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा डीपीओ स्थापना को पत्र भेज कर की है. बीइओ अशोक कुमार ने इस पत्र की प्रतिलिपि मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी और बीडीओ को भी भेजी है.
हालांकि मनिहारी के बीडीओ ने भी ग्रामीणों की सूचना पर घटना की रात में ही मामले की जांच की थी. बीडीओ को ग्रामीण सुनील कुमार सिंह, दयानंद सिंह, राजेश सिंह, रामकृपाल कुशवाहा, राजेश कुशवाहा आदि ने लिखित शिकायत कर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की थी.
कहते हैं प्रधानाध्यापक
मध्य विद्यालय बहादुरपुर के प्रधान रामगोविन्द चौधरी ने ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोप को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि गांव में एक सत्संग कार्यक्रम के लिए चावल, दाल, आलू दिया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement