कटिहार : बिहार स्टेट बार कांउसिल के निर्देश पर सर्टिफिकेट ऑफ प्लेस एंड प्रैक्टिस वेरिफिकेशन रूल 2015 के तहत आवेदन पत्र लिये जाने का आज अंतिम दिन है. उक्त बातों के जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कुमार झा ने बताया कि इस रूल के तहत पूर्व में जिला अधिवक्ता संघ के नियमित सदस्यों से आवेदन लिया गया था.
लेकिन स्टेट बार कांउसिल ने अंतिम तिथि को संशोधित कर पुन: संघ के अधिवक्ताओं से उनके शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र को भी संलग्न करने का निर्देश दिया है. श्री झा ने जानकारी देते हुये बताया कि पूर्व में यह आवेदन जून 2010 तक लाईसेंस प्राप्त किये अधिवक्ताओं के लिये ही स्वीकार्य किया जा रहा था लेकिन नये निर्देश के अनुसार अब दिसंबर 2011 तक अधिवक्ता के रूप में लाईसेंस लिये अधिवक्ताओं को भी यह आवेदन भरना होगा.